वज्रपात से मौत पर 48 घंटे में दिया जायेगा मुआवजा
बोकारो : वज्रपात से मौत के मामलों में आश्रित परिवार को घटना के 48 घंटा के अंदर मुआवजा मिलेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बोकारो डीसी ने इस संबंध में सभी सीओ और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. आम जनता से भी अपील की है कि वज्रपात से मौत आदि की […]
बोकारो : वज्रपात से मौत के मामलों में आश्रित परिवार को घटना के 48 घंटा के अंदर मुआवजा मिलेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बोकारो डीसी ने इस संबंध में सभी सीओ और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. आम जनता से भी अपील की है कि वज्रपात से मौत आदि की जानकारी तत्काल संबंधित सीओ को दें, ताकि सरकारी प्रक्रिया शुरू हो सके.
डीसी ने कहा कि यदि मुआवजा भुगतान कराने के एवज में कोई
सरकारी कर्मी या अन्य व्यक्ति द्वारा पैसा आदि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार से कर सकते हैं. तत्काल जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.