बोकारो में क्यों नंग-धड़ंग होकर सड़क पर उतरे लोग

बोकारो : बोकारो में बड़ी संख्या में लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. ये लोग बोकारो स्टील में नौकरी की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग बोकारो स्टील में कार्यरत मृत मजदूरों के आश्रित हैं, जो कंपनी में नियोजन की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि इनके परिजनों की प्लांट में काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 2:17 PM

बोकारो : बोकारो में बड़ी संख्या में लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. ये लोग बोकारो स्टील में नौकरी की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग बोकारो स्टील में कार्यरत मृत मजदूरों के आश्रित हैं, जो कंपनी में नियोजन की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि इनके परिजनों की प्लांट में काम के दौरान मौत हो गयी. इनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

ऐसे में अनुकंपा के आधार पर उन्हें बोकारो स्टील में नौकरी दी जाये. अपनी मांगों के समर्थन में ये लोग बीकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग के पास लोग आंदोलन कर रहे हैं.

मृत आश्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले लोग आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि लोग हिंसक न हों. यदि ऐसा कुछ होता है, तो उन्हें तत्काल नियंत्रित किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version