निर्वाचन के महत्व को समझें युवा : डीसी

चास: समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भागीदारी अहम होती है. इस भागीदारी को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने के लिये युवाओं को निर्वाचन के महत्व को समझना होगा. यह कहना है डीसी राय महिमापत रे का. वह बुधवार को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से रामरुद्र प्लस दो उच्च विद्यालय में आयोजित इंटरएक्टिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 8:39 AM
चास: समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भागीदारी अहम होती है. इस भागीदारी को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने के लिये युवाओं को निर्वाचन के महत्व को समझना होगा. यह कहना है डीसी राय महिमापत रे का. वह बुधवार को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से रामरुद्र प्लस दो उच्च विद्यालय में आयोजित इंटरएक्टिव स्कूल इंगेजमेंट प्रोग्राम में बोल रहे थे.

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी की उम्र 16-17 के आसपास है. एक वर्ष के बाद सभी को मतदान करने का अधिकार मिल जायेगा. अपने अधिकार का उपयोग समाज व राष्ट्रहित में करेंे. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये युवाओं को सक्रिय होना होगा. सभी को अभी से ही भागीदारी निभाने की जरूरत है. साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को सभी को समझने की जरूरत है.

जिला प्रशासन की ओर से नियमित अंतराल में जागरूकता अभियान चलाया जाता है, अभियान को युवाओं को भी चलाने की जरूरत है. मौके पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, चास बीडीओ कपिल कुमार, डीएसइ वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version