आमिर और किरण मेरे मेंटर और गाइड

अभिनेता आमिर खान और उनकी निर्देशक पत्नी किरण राव की ‘धोबी घाट’ में काम करने वाले अभिनेता प्रतीक की इच्छा है कि अपनी आगामी फिल्म ‘इसक’ की रिलीज से पहले वह इस दंपति की फिल्म पर राय जान ले. प्रतीक इस फिल्म में पूरी तरह से बनारसी लड़के के नये अवतार में नजर आएंगे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

अभिनेता आमिर खान और उनकी निर्देशक पत्नी किरण राव की ‘धोबी घाट’ में काम करने वाले अभिनेता प्रतीक की इच्छा है कि अपनी आगामी फिल्म ‘इसक’ की रिलीज से पहले वह इस दंपति की फिल्म पर राय जान ले.

प्रतीक इस फिल्म में पूरी तरह से बनारसी लड़के के नये अवतार में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आमिर और किरण मेरे मेंटर और गाइड हैं. उन्होंने मेरा समर्थन किया और एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद में यकीन दिलाया. शुरुआती कुछ फिल्मों में उनका पूरा साथ मिला. ‘इसक’ मैंने अपनी बदौलत पूरी की है.’’

प्रतीक ने एक बयान में कहा है, ‘‘मैं आमिर और किरण को प्रोमो और फिल्म दिखाना चाहूंगा जिससे कि वह मेरे लिए भाग्यशाली साबित हो और प्रक्रिया का हिस्सा बने क्योंकि यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. उनके वहां होने से मुझे काफी मदद मिलेगी.’’ अभिनेता-नेता राजबब्बर और मरहूम अदाकारा स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने आमिर के प्रोडक्शन ‘जाने तू या जाने ना’ से 2008 में बॉलीवुड में दस्तक दी थी.

Next Article

Exit mobile version