11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहन से 9.74 लाख रुपये जब्त

डुमरी/इसरी बाजारः डुमरी पुलिस ने रविवार को डुमरी-गिरिडीह रोड पर बैरियर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन से 9 लाख 74 हजार रुपये जब्त किया है. इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वाहन चेकिंग हो रही कारगर : बताया जाता है कि स्थैतिक मजिस्ट्रेट योगेंद्र […]

डुमरी/इसरी बाजारः डुमरी पुलिस ने रविवार को डुमरी-गिरिडीह रोड पर बैरियर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन से 9 लाख 74 हजार रुपये जब्त किया है. इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वाहन चेकिंग हो रही कारगर : बताया जाता है कि स्थैतिक मजिस्ट्रेट योगेंद्र शर्मा व एसआई जी आइल के नेतृत्व में विश्वकर्मा मंदिर के समीप बैरियर के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. पुलिस ने एक बाइक (जेएच 11जे/2365) में सवार शिव टेक्सटाइल्स गिरिडीह के कर्मचारी हरिनाथ मिश्र व विनोद साव से छह लाख 59 हजार रुपये तथा एक इनवेडर जीप (जेएच 09एल/9235) में सवार केके साव एंड कंपनी के कर्मचारी विनोद प्रसाद व ड्राइवर के पास से तीन लाख 15 हजार 320 रुपये जब्त किया.

दोनों वाहन, रुपये व चारों व्यक्ति को डुमरी थाना ले जाया गया. स्रोत की बाबत पूछताछ जारी : डुमरी थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिये गये चारों व्यक्ति से रुपये के स्नेत की बाबत पूछताछ जी है. इधर शिव टेक्सटाइल्स के कर्मियों ने बताया कि वे लोग इसरी बाजार की कई दुकान से बकाया लेकर गिरिडीह लौट रहे थे. केके साव एंड कंपनी के कर्मियों ने बताया कि सरिया, हरिहरपुर, औरा, डुमरी व बाजोडीह की शराब दुकान से रुपये लेकर गिरिडीह लौट रहे थे.

पेटरवार में डेढ़ लाख रुपये जब्त

पेटरवारः चुनाव के मद्देनजर औचक वाहन चेकिंग के क्रम में रविवार को तेनुचौक पर धनबाद से रांची जा रही एक शेवरलेट इंजॉय वाहन से डेढ़ लाख रुपये नकद मिला. इसका उचित ब्योरा प्राप्त नहीं होने के कारण पेटरवार थाना प्रभारी त्रिगुणी नारायण झा व पेटरवार सीओ विजय कुमार विरुवा ने रुपये जब्त कर लिया. वाहन संख्या जेएच 10ए एल-3723 पर सवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता गोलक बिहारी राय धनबाद से रांची जा रहे थे. इसी क्रम में पेटरवार तेनुचौक पर औचक वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें