पीएम आवास योजना के लिए मिला नया लक्ष्य

बोकारो. सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बोकारो जिला के लिए नया लक्ष्य निर्धारित किया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला में 8,240 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है. सबसे अधिक आवास चास प्रखंड में बनेंगे. वहीं सबसे कम आवास बेरमो प्रखंड में बनेगा. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 9:58 AM
बोकारो. सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बोकारो जिला के लिए नया लक्ष्य निर्धारित किया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला में 8,240 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है. सबसे अधिक आवास चास प्रखंड में बनेंगे. वहीं सबसे कम आवास बेरमो प्रखंड में बनेगा. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला में 10,293 आवास निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें अब तक लगभग 100 आवास पूर्ण होने की स्थिति में है.
पिछले वित्तीय वर्ष का एक भी आवास पूर्ण नहीं : वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10,293 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन अब तक एक भी आवास पूर्ण नहीं हुआ है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार मात्र 100 आवास पूर्ण होने की स्थिति में है. इस वित्तीय वर्ष के 10,293 लाभुकों में से अब तक सभी को पहली किस्त का भुगतान हो चुका है. लगभग 8000 लाभुकों को दूसरी किस्त, 2000 लाभुकों को तीसरी किस्त, 500 लाभुकों को चौथी किस्त व मात्र 100 लाभुकों को पांचवी किस्त का भुगतान हुआ है. राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश कई बार वीडियो संवाद में दिया है.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में बनाना है 8240 आवास
प्रखंड लक्ष्य एससी एसटी अल्पसंख्यक अन्य
चास 2465 921 868 64 912
चंदनकियारी 1695 703 147 63 782
जरीडीह 388 56 240 00 92
पेटरवार 585 135 322 22 106
कसमार 604 82 217 00 305
चंद्रपुरा 356 95 64 18 179
नावाडीह 1213 257 422 97 437
गोमिया 544 166 160 50 168
बेरमो 90 35 10 16 29
नया लक्ष्य सरकार से प्राप्त हुआ है. इसके लिए प्रखंडवार लाभुकों की सूची तैयार की गयी है. जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा करने के दिशा में कार्रवाई की जायेगी. इस योजना में लाभुकों को आवास के बनाने के लिए निर्धारित मापदंड के मुताबिक किस्त का भुगतान किया जाता है. इसलिए योजना को पूर्ण करने में विलंब हो रहा है.
रूपेश तिवारी, परियोजना पदाधिकारी,बोकारो

Next Article

Exit mobile version