Advertisement
सरकारी योजनाओं में ऋण देने में गंभीर रहें बैंक
बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें ऋण -जमा अनुपात व सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की वर्तमान वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. डीसी ने बैंकों को ऋण प्रवाह बढ़ाने खासकर कृषि व एमएसएमइ ऋण […]
बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें ऋण -जमा अनुपात व सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की वर्तमान वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. डीसी ने बैंकों को ऋण प्रवाह बढ़ाने खासकर कृषि व एमएसएमइ ऋण योजनाओ का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में काफी कम उपलिब्धयों पर रोष व्यक्त करते हुए लंबित मामले को तुरंत निबटाने के निर्देश दिया. कहा : बैंक सरकारी योजनाओं में ऋण देने में कोताही नहीं बरतें.
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने बैंको को कृषि व शिक्षा ऋण समय पर देने की बात कही. भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने बताया : बैंकों को वित्तीय जागरूकता को लेकर हर महीने दो कैंप करने है. अंत में डीडीएम नाबार्ड ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में डीडीसी डिगेश्वर तिवारी, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया के उप-आंचलिक प्रबंधक विपिन कुमार, डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार साहू, अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कुमार मजूमदार, गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि शशि कांत दुबे, धनबाद के सांसद प्रतिनिधि राजीव कंठ, बोकारो विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न बैंकों के अधिकारी व विभिन्न सरकारी पदाधिकारी मौजूद थे.
एक सप्ताह में स्कूली बच्चों का खाता खोलने का निर्देश : डीसी ने बैठक में बैंकों द्वारा आधार सीडिंग, मोबाइल सीडिंग व स्कूली बच्चों के खातों खोलने की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी स्कूली बच्चों के खाते खोलने व आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सेंट्रल बैंक, साबड़ा व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, चंदनकियारी को स्कूली बच्चों के खाते न खोलने के लिए फटकार लगायी. दोनों बैंक को स्कूली बच्चों का शून्य राशि से खाता खोलने का आदेश दिया.
बैंकों में लगेगा सिक्का लेने का बोर्ड : डीसी ने 1000 रुपये तक के सिक्के लेनदेन को लेकर सभी बैंकों को अपनी सभी शाखाओं में फ्लैक्स बोर्ड लगाने को कहा. बोर्ड पर सिक्का लेने की बात अंकित रहेगी. पिछली बैठक में ही सिक्का लेने के निर्देश के बाद भी लगातार बैंकों में सिक्का नहीं लेने की शिकायत मिल रही है. ऐसा हुआ तो बैंकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement