विस्थापितों के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं

बोकारो: बीएसएल प्लांट में कई आउटसोर्सिग कंपनियां काम कर रही हैं. लेकिन, विस्थापित युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. विस्थापितों को धोखा दिया जा रहा है. यह बात डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कही. गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोरचा बोकारो महानगर ने स्लैग डंप एरिया में विभिन्न मांग को लेकर प्रदर्शन किया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 9:59 AM
बोकारो: बीएसएल प्लांट में कई आउटसोर्सिग कंपनियां काम कर रही हैं. लेकिन, विस्थापित युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. विस्थापितों को धोखा दिया जा रहा है. यह बात डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कही. गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोरचा बोकारो महानगर ने स्लैग डंप एरिया में विभिन्न मांग को लेकर प्रदर्शन किया. श्री महतो बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा : विस्थापितों के साथ अन्याय किसी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. प्रबंधन जल्द ही विस्थापितों को रोजगार दे, अन्यथा बीएसएल का धुंआ बंद कर दिया जायेगा. आउटसोर्सिंग कंपनी को भगाने का काम होगा.
अध्यक्षता बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की. कहा : समय रहते विस्थापितों को रोजगार नहीं मिला, तो 04 अगस्त को बीएसएल के एडीएम भवन का घेराव होगा. बीके चौधरी ने कहा : प्लांट को सुचारु रूप से चलाने के लिए विस्थापित समस्या का समाधान करना होगा. संचालन महानगर उपाध्यक्ष उदय गोस्वामी व धन्यवाद ज्ञापन मनोज हेंब्रम ने किया.
कलाम अंसारी, हसन इमाम अंसारी, चास प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर महतो, अजय हेंब्रम, दयाल सिंह, अभिमन्यु मांझी, शंकर कुमार, केके मंडल, बरिया तेली, वीरू मुंडा, चंदन कुमार, कामेश्वर केवट, संतोष सिंह, रतनलाल मांझी, रिसक हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, विनोद महतो, धीरेन महतो, काली बेसरा, ज्योति लाल सोरेन, लालमोहन हेंब्रम, प्रदीप रजक, दालो यादव, वीरेंद्र यादव, टीपी महतो, सलीम अंसारी, अशोक सोरेन, सुरेश सोरेन, दिलीप सोरेन, श्याम केवट, भीम सोरेन, राजेश मंडल, उमेश गिरी, उमेश गिरी, निर्मल गिरी, देवानंद गिरि, दुर्गा मांझी, सुखदेव मांझी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version