साइबर अपराधियों ने की 37 हजार की ठगी
बोकारो: सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या-03, आवास संख्या 551 निवासी कमल किशोर सिंह को झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके खाता से 37 हजार रुपया गायब कर दिया है. प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय हरला थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में मोबाइल फोन संख्या 7203859282 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. श्री सिंह […]
बोकारो: सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या-03, आवास संख्या 551 निवासी कमल किशोर सिंह को झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनके खाता से 37 हजार रुपया गायब कर दिया है. प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय हरला थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में मोबाइल फोन संख्या 7203859282 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. श्री सिंह के अनुसार, गत 15 जुलाई को उनके मोबाइल पर फोन कर एक व्यक्ति ने कहा कि वह बीएसएनएल से बोल रहा है.
आपका मोबाइल आधार से लिंक नहीं है. कभी भी मोबाइल बंद हो सकता है. मोबाइल का आधार से लिंक करने का झांसा देकर जालसाज ने श्री सिंह के मोबाइल पर गया ओटीपी नंबर पूछ लिया. ओटीपी नंबर बताते ही सूचक के खाता से 37 हजार रुपया गायब हो गया.