10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

बोकारो: वर्तमान परिपेक्ष्य में स्कूल को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मापदंड पर खरा उतरने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. निरंतर बदल रहे शैक्षणिक आयामों को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए स्कूलों को मिलजुल कर काम करना होगा. यह बात दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक-प्राचार्या सह डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स की अध्यक्षा डॉ हेमलता एस […]

बोकारो: वर्तमान परिपेक्ष्य में स्कूल को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मापदंड पर खरा उतरने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. निरंतर बदल रहे शैक्षणिक आयामों को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए स्कूलों को मिलजुल कर काम करना होगा. यह बात दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक-प्राचार्या सह डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स की अध्यक्षा डॉ हेमलता एस मोहन ने कही.

गुरुवार देर शाम सहोदया की बैठक एआरएस पब्लिक स्कूल में हुई. लोयला इंगलिश मीडियम- गोमिया को सहोदया का 27वां सदस्य बनाया गया. डॉ हेमलता ने सीबीएसइ के नये बदलाव व दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. कहा : बदलाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी को बेस्ट देने की कोशिश होनी चाहिए. संचालन महासचिव डीएवी छह की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने किया. पिछले माह की बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की. कार्यवाही को सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया. कोषाध्यक्ष सह क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने पिछले सत्र के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. स्वागत एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा व निदेशक रामलखन यादव ने किया.

भव्य होगा आयोजन : शैक्षणिक उत्कृष्टता के लक्ष्य को पाने के लिए सहोदया की ओर से देश के प्रतिष्ठित विषय के विशेषज्ञ का वर्कशॉप होगा. साथ ही सहोदया की ओर से प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ एसएस महापात्रा, जीजीपीएस के प्राचार्य जॉश थॉमस ने अनुभव साझा किया. सिस्टर लिजा, चिन्मय घोष, रेजी वर्गीज, शुभोदीप डे, अमर प्रसाद, मृत्युंजय सहाय, सिस्टर अंजली, श्रीला लाल, रीता प्रसाद, शंकर शर्मा, रंजीत भारती समेत सहोदया के सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें