वाहन मालिक को झांसा दे बिहार ले जा रहा था शराब

बोकारो: जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश को झांसा देकर उनके एक जान-पहचान के व्यक्ति ने उनका वाहन बोलेरो (जेएच09क्यू-2006) ले लिया. इस वाहन पर बोकारो से शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था. उक्त बोलेरो को रजौली पुलिस ने जब्त कर लिया. वाहन पर सवार सभी तीन व्यक्ति बोलेरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 9:06 AM
बोकारो: जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश को झांसा देकर उनके एक जान-पहचान के व्यक्ति ने उनका वाहन बोलेरो (जेएच09क्यू-2006) ले लिया. इस वाहन पर बोकारो से शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था. उक्त बोलेरो को रजौली पुलिस ने जब्त कर लिया. वाहन पर सवार सभी तीन व्यक्ति बोलेरो छोड़ कर भाग गये.

वाहन मालिक ने शुक्रवार को बोकारो जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी कौशल कुमार साह को अभियुक्त बनाया गया है. जीआरपी ने इस मामले में शुक्रवार को अभियुक्त कौशल कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

वेद प्रकाश के अनुसार, कौशल कुमार साह से उनकी अच्छी दोस्ती थी. अपने निजी काम के लिए कौशल ने गत 18 जुलाई को बोलेरो मांगा. इसके बाद कौशल व उसके दो अन्य सहयोगियों ने बोलेरो पर शराब लाद कर बिहार ले जा रहा था. 19 जुलाई को रजौली थाना पुलिस ने वाहन को रोका. यहां पुलिस को चकमा देकर सभी अभियुक्त वाहन छोड़ कर फरार हो गये. तीन दिन बाद भी जब वाहन का कुछ पता नहीं चला, तो वाहन मालिक ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जीआरपी ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ.

Next Article

Exit mobile version