जमसं ने एकेकेओसपी के एक्सकैवेशन परिसर में की धनरोपनी

गांधीनगर: जनता मजदूर संघ खासमहल कोनार शाखा कमेटी की ओर से सोमवार को परियोजना कार्यालय में प्रदर्शन कर 21 सूत्री मांग पत्र मैनेजर दिलीप कुमार व कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार को सौंपा गया. इससे पूर्व रेस्ट सेल्टर से जुलूस निकाला गया. परियोजना परिसर का भ्रमण कर जुलूस एक्सकैवेशन पहुंचा. ध्वस्त शेड के पुनर्निमाण में विलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:35 AM
गांधीनगर: जनता मजदूर संघ खासमहल कोनार शाखा कमेटी की ओर से सोमवार को परियोजना कार्यालय में प्रदर्शन कर 21 सूत्री मांग पत्र मैनेजर दिलीप कुमार व कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार को सौंपा गया. इससे पूर्व रेस्ट सेल्टर से जुलूस निकाला गया. परियोजना परिसर का भ्रमण कर जुलूस एक्सकैवेशन पहुंचा. ध्वस्त शेड के पुनर्निमाण में विलंब पर विरोध स्वरूप कीचड़ युक्त परिसर में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह व शाखा सचिव संतोष कुमार सहित अन्य कर्मियों ने धनरोपनी की. क्षेत्री सचिव ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. कायाकल्प योजना के नाम से कार्य तो चल रहा है, पर धरातल पर कुछ दिख नहीं रहा है.

प्रबंधन सिर्फ उत्पादन करने पर ध्यान दे रहा है. शाखा सचिव ने कहा कि मांग पत्र में शादी तथा श्राद्ध कार्य के लिए जलावन कोयला उपलब्ध कराने, खासमहल काॅलोनी जाने वाली सड़क की मरम्मत कराने, हॉल रोड सुधारने, हाइवाल की स्थिति को ठीक करने, खदान में शेड का निर्माण व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, डिस्पेंसरी में स्थाई चिकित्सक की बहाली, आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा स्थानीय विस्थापितों को रोजगार देने, कर्मियों का लंबित प्रमोशन देने आदि की बात है.

मौके पर संतोष कुमार, ललित राम, विनोद कुमार, संजय हाड़ी, मो जहीर, हरिलाल तेली, रोबिन हांसदा, अहमद हुसैन, हारुण रशीद, मनोज प्रताप सिंह, गौतम भट्टाचार्य, डीपी मोर्या, संजय शर्मा, ईश्वर दास, मनोज सिंह, अनवर अली, कोलेश्वर, बलविंदर सिंह, असलम अशरफ, हाजी आसिफ, देव कुमार, दिलीप सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, कृष्णा राय, अजिबुल्ला, महेश हाड़ी, ध्रुव मल्लाह, रामेश्वर यादव, खीरु महतो, वीरेंद्र सिंह, कमल किशोर, बली राम तांती, शिबू डे अादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version