प्रभात खबर आपके द्वार: वार्ड 04 के लोगों ने बतायी अपनी समस्या, कहा सौ फीसदी होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं, फिर भी नहीं मिलती कोई सुविधा
चास:चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के लोग गंदगी, पेयजल, जाम नाली व कच्ची सड़क की परेशानी से जूझ रहे हैं. इस वार्ड क्षेत्र के लोग पंचायत में शामिल होना चाहते हैं. छह हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में अधिकांश बीएसएल व अन्य कंपनियों से सेवानिवृत्त होने वाले लोग रहते हैं. लोगों […]
चास:चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के लोग गंदगी, पेयजल, जाम नाली व कच्ची सड़क की परेशानी से जूझ रहे हैं. इस वार्ड क्षेत्र के लोग पंचायत में शामिल होना चाहते हैं. छह हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में अधिकांश बीएसएल व अन्य कंपनियों से सेवानिवृत्त होने वाले लोग रहते हैं. लोगों के अनुसार यहां से सौ फीसदी होल्डिंग टैक्स जमा किया जाता है, बावजूद इसके उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा गया है. कभी भी यहां मच्छर मारने के लिए दवाओं का छिड़काव नहीं होता है. निगम ने कोई विकास कार्य नहीं किया. मुख्य सड़क पर जगह-जगह काफी गड्ढे बन चुके हैं.
कई बार ऑटो पलट चुका है और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. सफाई कर्मी भी कभी नहीं आते हैं. इस वजह से पूरी नाली जाम हो चुकी है. पाइपलाइन का विस्तार भी यहां नहीं किया गया है. लोग जलापूर्ति की उम्मीद छोड़ चुके हैं. कई बार अपनी समस्याओं को लेकर पार्षद सहित अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों से यहां के लोग मिल चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ. सोमवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड चार स्थित नवीन को-ऑपरेटिव कॉलोनी में किया गया. इसमें कॉलोनी के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. इस वार्ड के अंदर में गंधाजोर, डेमूडीह, नवीन को-ऑपरेटिव, आर्या विहार, आश्रय विहार, विश्वास नगर, समृद्धि विहार आदि नयी कॉलोनी बसी है. अधिकांश सीनियर सिटीजन से बसे इस वार्ड में वर्षों से व्याप्त समस्याओं से निजात पाने के लिए नगर निगम के खिलाफ आंदोलन भी नहीं करना चाहते हैं.
मुख्य सड़क पर कई बार हो चुकी है दुर्घटना : लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर दर्जनों गड्ढे उभर आये हैं, इससे कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी है. स्कूली बच्चों को ले जाने व लाने के लिए यहां ऑटो का प्रयोग होता है. सड़क पर बने गड्ढों के कारण कई बार ऑटो पलटकर बच्चे घायल हो चुके हैं. कई बार बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. फिर भी स्थानीय पार्षद सहित नगर निगम सड़क की मरम्मत के प्रति गंभीर नहीं है. कहा कि अन्य सुविधाएं मिले या न मिले लोग सुरक्षित तरीके से अगर घर नहीं पहुंचेंगे तो शासन के खिलाफ लोग आक्रोशित होंगे.
समस्याएं सुनने के लिए नहीं आते पार्षद
नवीन को-ऑपरेटिव निवासी विजय कुमार शर्मा, आरएन यादव, अयोध्या प्रसाद, पीसी शर्मा, के मेहता, एस कुमार, अविनाश कुमार, विद्या प्रसाद, मनोज कुमार आदि ने बताया : स्थानीय पार्षद को कम से कम क्षेत्र का दौरा अवश्य करना चाहिए, लेकिन पार्षद कभी भी जन समस्याओं को देखने या सुनने के लिए क्षेत्र में नहीं आते हैं. समस्या बताने पर निगम में प्रस्ताव दिया है कि बातें करते हैं, जो कि वर्षों से कह रहे हैं. ऐसे में समस्याओं का हल नहीं हो पाता है.
समस्या से मिलेगी निजात
इस वार्ड क्षेत्र में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से यहां की कई समस्याओं के बारे में जानकारी मिली, सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. वार्ड क्षेत्र में संपर्क पथों को शीघ्र ही पीसीसी कराया जायेगा. इसको कार्य योजना में शामिल किया गया है. तलगड़िया मोड़ से चीराचास जाने वाले मुख्य पथ को बनाने के लिए बोर्ड मीटिंग में पास हुआ है, जल्द ही इसका टेंडर निकाला जायेगा.
कुमार विवेक उर्फ पिंटू राय, पार्षद वार्ड नंबर 04, चास नगर निगम