बेरमो : झारखंड में पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बोकारो जिले के बेरमो में ज्वालामुखी विस्फोट जैसा नजारा दिख रहा है. पुरानी कथारा कोल माइंस से ज्वालामुखी जैसी आग की लपटें तो निकल ही रही हैं, धुआं और राख भी निकल रहा है. इसे देखनेवालों की भीड़ जमा हो गयी है.
बहुत साल पहले वहां कोल माइंस थी. 10 साल पहले कोयला खनन का काम खत्म होने के बाद भी वहां जमीन के नीचे आग सुलग रही है. इस खदान को सीसीएल ने राख से भर दिया था. पांच दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण कथारा मिनी तालाब भर गया.
कोलियरी के डोजर में लगी आग, लाखों का नुकसान
तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर माइंस के आसपास चला गया. उक्त स्थल से महज पांच कदम की दूरी से सीसीएल कथारा कोलियरी और वाशरी परियोजना का मुख्य रास्ता गुजरता है. वहां से आग की लपटों के साथ गैस और धुआं के साथ राख के गुबार भी निकल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं.
दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि किसी ज्वालामुखी में विस्फोटक हुआ हो. माइंस से निकले धुआं से आसापास के पूरे इलाके ने राख की सफेद चादर ओढ़ ली है. बगल से सीसीएल कथारा कोलियरी और वाशरी परियोजना का मुख्य रास्ता होने के बावजूद इस समस्या से निबटने के प्रति सीसीएल गंभीर नहीं है. वहीं, आसपास के लोगों में खौफ है.