10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम नेता मो सुल्तान सहित सात पर केस दर्ज

चास : सुल्तान नगर स्थित आकाश अस्पताल में गत दिनों हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधक डॉ निशांत कुमार ने सोमवार की देर शाम चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जेवीएम नेता मो सुल्तान सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में डॉ कुमार ने कहा कि 22 […]

चास : सुल्तान नगर स्थित आकाश अस्पताल में गत दिनों हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधक डॉ निशांत कुमार ने सोमवार की देर शाम चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जेवीएम नेता मो सुल्तान सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में डॉ कुमार ने कहा कि 22 जुलाई की घटना के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों के मध्यस्थता में मामला सुलझा लिया गया था. इसके बाद 23 जुलाई की सुबह जेवीएम नेता मो सुल्तान ने मेरे पिता डॉ एसपी वर्मा को फोन कर 10 लाख रुपये मामला सलटाने के एवज में मांगा. असमर्थता जताने पर बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

इसके बाद उसी दिन 10 बजे सूचना मिली कि अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी है. इससे अस्पताल को 10-12 लाख रुपये की क्षति हुई है. दर्ज मामले में डॉ कुमार ने मो सुल्तान के अलावा मो आदिल (अंसार नगर), बाबर (सुल्तान नगर), एहसान (हाजी नगर), मो राजन (मुस्लिम मोहल्ला), जाकिर (हाजी नगर), मो तस्वीर (हाजी नगर) सहित अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उक्त नामजद आरोपियों का नाम सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो कि 22 जुलाई को हाजी नगर निवासी शमीमा खातून ने आकाश अस्पताल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके दूसरे दिन मुहल्ले के लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें