स्वरोजगार के लिए आगे आएं महिलाएं : अविनाश

चास : परिवार व समाज के विकास को ले महिलाओं को आगे आना चाहिये. नगर निगम की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार दिलाने का काम किया जा रहा है. इसका लाभ लेने के लिये महिलाओं को आगे आना चाहिये. यह कहना है चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का. वह मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 6:52 AM

चास : परिवार व समाज के विकास को ले महिलाओं को आगे आना चाहिये. नगर निगम की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार दिलाने का काम किया जा रहा है. इसका लाभ लेने के लिये महिलाओं को आगे आना चाहिये. यह कहना है चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का. वह मंगलवार को हिंदुस्तान अल्फला सोसायटी की ओर से स्वयं सहायता समूह को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुये बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह को नगर निगम की ओर से हर संभव मदद की जाती है. कहा कि स्वयं सहायता समूहों को बैंकों की ओर से 50 हजार से 10 लाख रुपये तक सात फीसद ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है. जिन समूहों द्वारा सही समय पर किस्त की अदायगी की जायेगी, उन स्वयं सहायता समूहों के खाते में तीन फीसद ब्याज की राशि वापस उनके खाते में हस्तांतरण कर दी जायेगी.
मौके पर नगर मिशन
प्रबंधक प्रशांत कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता सुजाता राय, फिरदोष नूरी, दिलीप कुमार, सोसायटी की शाखा प्रबंधक अनवरी बानो, मधुबनी
प्रिटिंग के प्रशिक्षक पुनीता श्रीवास्तव, विमल कुमार पांडेय आदि शामिल
हुये.
इन उत्पादों मिल रहा प्रशिक्षण : इस दौरान महिलाओं को हैंडी क्राफ्ट, हैंड इंब्रोयडिरी, आर्टिफिसियल ज्वेलरी, बैंगल मेकिंग, पेपर बैग, मधुबनी
प्रिटिंग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version