कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने किया भर्रा पुल का दौरा बिरसा पुल की मरम्मत शुरू

चंदनकियारी : बोकारो और धनबाद को जोड़ने वाले दामोदर नदी पर बने बिरसा पुल का मरम्मत कार्य बुधवार को धनबाद जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया. लगातार मूसलधार बारिश के कारण पुल जर्जर हो गया है. भारी वाहनों के पार होने पर पुल कांप जाता है. लोगों मे दहशत है. बोकारो. स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:59 AM

चंदनकियारी : बोकारो और धनबाद को जोड़ने वाले दामोदर नदी पर बने बिरसा पुल का मरम्मत कार्य बुधवार को धनबाद जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया. लगातार मूसलधार बारिश के कारण पुल जर्जर हो गया है. भारी वाहनों के पार होने पर पुल कांप जाता है. लोगों मे दहशत है.

बोकारो. स्थान : भर्रा पुल कॉजवे, समय : लगभग दोपहर 12 बजे. पानी के बहाव में एक बालक बह रहा था. बचाओ… बचाओ की उसकी पुकार सुन कर दो साथी पानी में कूद पड़े. उनमें से एक साथी भी पानी की धार में बहने लगा. इसी दौरान दूसरे साथी ने उसका हाथ पकड़ पहले उसे बचाया, फिर दोनों ने मिल कर डूबते साथी को बचा लिया.
बोकारो. विकास नगर व भर्रा को जोड़ने वाले कॉजवे पर बुधवार को दोपहर 12 बजे के आसपास पानी बह रहा था. बावजूद इसके पुल के ऊपर से कुछ युवा जान जोखिम में डालते हुए पुल पर दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे. कई बार युवा असंतुलित भी हुए, लेकिन कोई घटना नहीं घटी. उधर, छोटे-छोटे बच्चे नदी किनारे मछली मारने व पकड़ने में व्यस्त रहे. इधर, छोटे-छोटे बच्चे पानी में कलाबाजी दिखाते भी नजर आये.

Next Article

Exit mobile version