14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये कारगिल के वीर शहीद

बोकारो : ”शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,…” जगदंबा प्रसाद मिश्र की इस पंक्ति के उद्घोष के साथ बुधवार को सेक्टर तीन स्थित सिटी पार्क में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई के सदस्य जुटे. कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि कर की. इससे पूर्व शहीद स्मारक को […]

बोकारो : ”शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,…” जगदंबा प्रसाद मिश्र की इस पंक्ति के उद्घोष के साथ बुधवार को सेक्टर तीन स्थित सिटी पार्क में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई के सदस्य जुटे. कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि कर की. इससे पूर्व शहीद स्मारक को फूलों से सजाया गया.

राष्ट्र ध्वज के साथ पूर्व सैनिकों ने मार्च किया. शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष विवेकानंद बनर्जी, महासचिव राकेश मिश्रा, सुरेश बाबू, राजीव रंजन, निरंजन, प्रणव डे, संतोष कुमार, जितेंद्र, दीपक, अनिल, मनोज, राजेश, संदीप तिवारी, शिवम आदि मौजूद थे.

सेक्टर पांच में भी आयोजन : सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में बुधवार को एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बोकारो की ओर से कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता विपिन कुमार सिन्हा ने किया. कहा : शहीद सैनिकों के शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर विपिन कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार डे, दुर्गाचंद्र चौधरी, पद्मनाभन, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, आरके मंडल, तरुण कुमार मौजूद थे. पुलिस लाइन सेक्टर 12 के अमर शहीद जवान स्मारक के समक्ष श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. शहीद जवानों को बोकारो विकास फोरम व जैप के पदाधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता फोरम अध्यक्ष अनिल सिंह ने की. कहा : कारगिल में शहीद जवानों ने तिरंगा लहरा कर अपना फर्ज निभाया है. हमें भी अपना फर्ज निभाने की जरूरत है. मौके पर सार्जेंट मेजर श्याम बिहारी सिंह, सार्जेंट कुमार देवव्रत, सार्जेंट रामघोर देवगम सहित दर्जनाधिक जवान मौजूद थे.
सेक्टर तीन शहीद मैदान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का कार्यक्रम
सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बोकारो इकाई ने दी श्रद्धांजलि
सेक्टर 12 पुलिस लाइन में शहीद स्मारक के समक्ष बोकारो विकास फोरम ने दी श्रद्धांजलि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें