चंद्रपुरा में प्रखंड शिक्षा विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम

पांच अगस्त को होगी विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठित चंद्रपुरा : प्रखंड शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया़ प्रखंड के विद्यालयों में प्रबंधन समिति के आगामी पांच अगस्त के प्रस्तावित पुनर्गठन तथा कार्य व दायित्व पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में प्रमुख अनीता गुप्ता, सीओ सह प्रभारी बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 5:47 AM

पांच अगस्त को होगी विद्यालय प्रबंधन समिति पुनर्गठित

चंद्रपुरा : प्रखंड शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया़ प्रखंड के विद्यालयों में प्रबंधन समिति के आगामी पांच अगस्त के प्रस्तावित पुनर्गठन तथा कार्य व दायित्व पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में प्रमुख अनीता गुप्ता, सीओ सह प्रभारी बीडीओ राकेश भूषण सिंह, बीइइओ जयप्रकाश नारायण मुख्य रूप से उपस्थित थे़ बीइइओ ने तीन साल पूरा करनेवाली विद्यालय प्रबंधन समितियों को पांच अगस्त तक पुनर्गठन कर लेना है.
समिति का स्वरूप गठन : 16 सदस्यों में 12 सदस्य अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक होंगे. इन 12 में भी छह महिलाएं होंगी. मुखिया व वार्ड सदस्य समिति के पदेन सदस्य होंगे. विद्यालय की बाल संसद के प्रधानमंत्री भी इसमें एक सदस्य होंगे. प्रधानाध्यापक, प्रभारी या वरिष्ठतम शिक्षक पदेन संयोजक होंगे. विद्यालय के अभिभावक ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से करेंगे. समिति का चयन सर्वसम्मति या बहुमत के आधार पर होगा़
आधे अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य
बीइइओ ने बताया कि समिति के पुनर्गठन का प्रचार-प्रसार संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी, शिक्षक एवं बच्चे ही करेंगे. पांच अगस्त को विद्यालय में प्रस्तावित आमसभा के लिए बैठक आयोजित करने का जिम्मा प्रधानाध्यापक या प्रभारी का होगा. बैठक में कम से कम 50 प्रतिशत अभिभावकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी. मौके पर रंजीत कुमार भारती, सीताराम महतो, काली चरण महतो, अमर कुमार शर्मा, चमन लाल जोशी, श्यामसुंदर महतो, जयनारायण महतो सहित काफी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version