कस्तूरबा विद्यालय, जरीडीह के निरीक्षण में मिली गड़बड़िया
Advertisement
निरीक्षण को पहुंची जिप सदस्य व पंसस तो वार्डेन ने बुलाया पुलिस बल
कस्तूरबा विद्यालय, जरीडीह के निरीक्षण में मिली गड़बड़िया कसमार : जरीडीह की जिप सदस्य सुनीता टुडू व बाराडीह पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी ने शुक्रवार को बाराडीह स्थित कस्तूरबा विद्यालय, जरीडीह का औचक निरीक्षण किया़ हालांकि, इस दौरान वार्डेन शशिबाला गायब थी़ औचक निरीक्षण की जानकारी मिलने पर वार्डेन जरीडीह थाना से पुलिस बल लेकर […]
कसमार : जरीडीह की जिप सदस्य सुनीता टुडू व बाराडीह पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी ने शुक्रवार को बाराडीह स्थित कस्तूरबा विद्यालय, जरीडीह का औचक निरीक्षण किया़ हालांकि, इस दौरान वार्डेन शशिबाला गायब थी़ औचक निरीक्षण की जानकारी मिलने पर वार्डेन जरीडीह थाना से पुलिस बल लेकर पहुंच गयी़ इसे लेकर पुलिस व वार्डेन के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की बहस भी हुई़
पुलिस को बुलाने पर सवाल :
थाना प्रभारी ने परमिट लेकर निरीक्षण करने की बात कही़ इस पर दोनों ने कहा कि वे जन प्रतिनिधि हैं, कोई अपराधी नहीं. परमिट को लेकर सरकारी आदेश हो तो दिखायें. कहा : कस्तूरबा विद्यालय को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद दोनों निरीक्षण को पहुंची थी. लेकिन वार्डेन ने पुलिस को बुला कर यह साबित कर दिया कि विद्यालय में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है और उसे छुपाने के लिए वार्डेन ने पुलिस की मदद ली़
नहीं हो रहा था मीनू का पालन : इससे पूर्व जिप सदस्य व पंसस ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि मीनू के अनुसार दोपहर का भोजन नहीं बन रहा था़ मीनू के अनुसार शुक्रवार को मटन या मछली बननी थी, लेकिन उसकी जगह अंडा बन रहा था़ पूछे जाने पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि कभी-कभी मीनू में आगे-पीछे हो जाता है़ पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें छात्राओं से रसोई का काम कराने की शिकायत भी मिली है. छात्राओं ने भी इस बात को स्वीकारा है़ कर्मचारियों ने कहा कि छुट्टी के समय कभी-कभार सब्जी काटने व रोटी बेलने जैसा काम कराया जाता है़
नहीं मालूम डीसी-बीडीओ का नाम : निरीक्षण के दौरान दोनों पंचायत प्रतिनिधि कक्षा नवम में गयी़ इस दौरान छात्राओं से कई जानकारी ली गयी. जिला के डीसी, प्रखंड के बीडीओ एवं क्षेत्र के सांसद व विधायक का नाम पूछे जाने पर नवीं कक्षा की कोई भी छात्रा जवाब नहीं दे सकी़ं
संस्कृत के शिक्षक पढ़ा रहे थे अंगरेजी : निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अंगरेजी शिक्षक के नहीं होने का पता चला. इस कारण अंगरेजी की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है़ छात्राओं ने बताया कि संस्कृत के शिक्षक सत्यप्रकाश चौधरी अंगरेजी पढ़ाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement