बोकारो : बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण के बाद अब अतिक्रमणकारियों का नया ठिकाना सेक्टर-9 से सटा ‘इस्पात नगर’ स्टेशन बन गया है. कारण, चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन के बंद होने के बाद से इस स्टेशन की महत्ता बढ़ गयी है. फिलहाल, यहां किसी ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. लेकिन, इस स्टेशन से होकर दो ट्रेन गुजर रही है.
यहां प्लेटफार्म का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. टिकट काउंटर बन गया है. यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. स्टेशन पर काम चल रहा है. इस कारण, स्टेशन व आस-पास के क्षेत्र में अचानक चहलकदमी बढ़ गयी है. इस्पात नगर स्टेशन स्टेशन से पहले सिर्फ गुड्स ट्रेन ही चलती थी. इस कारण, इस स्टेशन की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन के बंद होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस्पात नगर स्टेशन सामने आया. इस्पात नगर स्टेशन से ट्रेन के गुजरने की संभावना को तलाशने के लिए रेलवे के वरीय अधिकारी यहां का दौरा कर चुके है. इस स्टेशन से भविष्य में कई ट्रेन के गुजरने की संभावना है. यात्री सुविधा पूर्ण रूप से बहाल होने के बाद यहां ट्रेनों के ठहराव की भी संभावना है. इस कारण स्टेशन के आस-पास संभावना तलाशी जा रही है.