अतिक्रमणकारियों का नया ठिकाना बना इस्पात नगर

बोकारो : बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण के बाद अब अतिक्रमणकारियों का नया ठिकाना सेक्टर-9 से सटा ‘इस्पात नगर’ स्टेशन बन गया है. कारण, चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन के बंद होने के बाद से इस स्टेशन की महत्ता बढ़ गयी है. फिलहाल, यहां किसी ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. लेकिन, इस स्टेशन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 6:00 AM

बोकारो : बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण के बाद अब अतिक्रमणकारियों का नया ठिकाना सेक्टर-9 से सटा ‘इस्पात नगर’ स्टेशन बन गया है. कारण, चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन के बंद होने के बाद से इस स्टेशन की महत्ता बढ़ गयी है. फिलहाल, यहां किसी ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. लेकिन, इस स्टेशन से होकर दो ट्रेन गुजर रही है.

यहां प्लेटफार्म का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. टिकट काउंटर बन गया है. यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है. स्टेशन पर काम चल रहा है. इस कारण, स्टेशन व आस-पास के क्षेत्र में अचानक चहलकदमी बढ़ गयी है. इस्पात नगर स्टेशन स्टेशन से पहले सिर्फ गुड्स ट्रेन ही चलती थी. इस कारण, इस स्टेशन की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन के बंद होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस्पात नगर स्टेशन सामने आया. इस्पात नगर स्टेशन से ट्रेन के गुजरने की संभावना को तलाशने के लिए रेलवे के वरीय अधिकारी यहां का दौरा कर चुके है. इस स्टेशन से भविष्य में कई ट्रेन के गुजरने की संभावना है. यात्री सुविधा पूर्ण रूप से बहाल होने के बाद यहां ट्रेनों के ठहराव की भी संभावना है. इस कारण स्टेशन के आस-पास संभावना तलाशी जा रही है.

बीएसएल प्रबंधन की पैनी नजर : इस्पात नगर स्टेशन के आस-पास बीएसएल की जमीन है. इस कारण बीएसएल प्रबंधन स्टेशन के आस-पास होने वाले अतिक्रमण पर पैनी नजर रखे हुए है. बीएसएल सीइओ पीके सिंह ने 11 जुलाई को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था : इस्पात नगर स्टेशन के आस-पास किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा. बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी तरह इस्पात नगर स्टेशन के आस-पास भी अभियान चलाया जायेगा.
चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन बंद होने के कारण महत्ता बढ़ी
फिलहाल दो ट्रेन गुजरती है इस स्टेशन से
इस्पात नगर स्टेशन से फिलहाल रांची-दुमका इंटरसिटी व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गुजर रही है. इस्पात नगर स्टेशन पर यात्री सुविधा नहीं होने के कारण ट्रेनों का ठहराव फिलहाल नहीं हो रहा है. रेलवे के वरीय अधिकारियों के दौरा के बाद स्टेशन की रंगत धीरे-धीरे बदल रही है. पहले चरण में प्लेटफाॅर्म का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. टिकट काउंटर का निर्माण हो गया है. यात्री शेड सहित अन्य यात्री सुविधाओं को बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. संभावना जतायी जा रही है इसके बाद यहां ट्रेनों का ठहराव भी शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version