Loading election data...

तेज बहाव की चपेट में आये तीन बच्चे, दो को बचाया गया एक की मौत

बेरमोः बारिश से हमें भले थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी भी नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में अलर्ट जारी है. दामोदर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बहाव काफी तेज है दामदोर नदी की चपेट में आकर तीन बच्चियां डूब गयी. तीनों बच्चियों को जब डूबते हुए देखा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 2:31 PM

बेरमोः बारिश से हमें भले थोड़ी राहत मिली है लेकिन अभी भी नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में अलर्ट जारी है. दामोदर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बहाव काफी तेज है दामदोर नदी की चपेट में आकर तीन बच्चियां डूब गयी.

तीनों बच्चियों को जब डूबते हुए देखा गया तो लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, दो बच्चियों को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन तीसरी बच्ची नदी की तेज धार में बह गयी. उसकी उम्र 12 साल थी.

उसकी पहचान बेरमो के दक्षिणी पंचायत की मुखिया रुपा देवी की बेटी के रूप में हुई है. दमादोर नदी में बहते तेज बहाव कोे देखते हुए इलाके के लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी गयी है. कई लोग जिनका रोजमर्रा का काम इस नदी से चलता है वह भी इससे दूरी बनाये हुए हैं . इस घटना के बाद कुछ लोग अधिक सतर्क होने पर जोर दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version