सेवानिवृत्त अधिकारी के खाता से उड़ाये 11 हजार

बोकारो: साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को बीएसएल के सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर देवकुमार पाठक के खाते से 10,999 रुपये उड़ा लिया. इस संबंध में सेक्टर 4 थाना में लिखित शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 10.30 बजे देवकुमार पाठक के मोबाइल नंबर 9431320992 पर मोबाइल नंबर 8877948987 से कॉल आया. कॉल करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 11:08 AM
बोकारो: साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को बीएसएल के सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर देवकुमार पाठक के खाते से 10,999 रुपये उड़ा लिया. इस संबंध में सेक्टर 4 थाना में लिखित शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 10.30 बजे देवकुमार पाठक के मोबाइल नंबर 9431320992 पर मोबाइल नंबर 8877948987 से कॉल आया.
कॉल करनेवाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनसे बैंक डिटेल्स ले लिया. जब उन्हें लगा कि डिटेल्स किसी गलत व्यक्ति ने ले लिया है, तब उन्होंने एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालकर देखा, तो उनके खाते से पांच बार में 10 हजार व छठें बार में 999 रुपये की निकासी हो चुकी थी. उन्होंने तत्काल बैंक जाकर खाता को ब्लॉक कराया. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
सेवानिवृत्त न्यायाधीश से ठगी की कोशिश
बोकारो. बोकारो फैमिली कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए न्यायाधीश अरूण कुमार चतुर्वेदी को झांसा देकर कुछ जालसाजों ने उनके बैंक खाता से रूपया गायब करने का प्रयास किया़ श्री चतुर्वेदी ने जालसाजों की नियत भांप ली और तुरंत बैंक को फोन कर अपना खाता फ्रीज करा दिया. इस कारण वह ठगी का शिकार होने से बच गये. सेक्टर चार बी निवासी सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने घटना की प्राथमिकी शनिवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. मामले में मोबाइल फोन संख्या 8877598264 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. श्री चतुर्वेदी के अनुसार, वह शुक्रवार को अपने आवास में थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर अभियुक्त ने फोन किया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा से बोल रहा है. जालसाज ने बताया कि श्री चतुर्वेदी का खाता आधार से अपडेट नहीं हो पाया है. जालसाज की बात पर भरोसा कर श्री चतुर्वेदी ने अपना आधार नंबर उसे बता दिया. इसके बाद जालसाज ने श्री चतुर्वेदी का एटीएम कार्ड नंबर मांगा. जालसाज द्वारा एटीएम कार्ड का नंबर मांगने पर श्री चतुर्वेदी को शंका हुई. उन्होंने जालसाज का कॉल काट कर तुरंत एसबीआइ शाखा में फोन कर अपना खाता फ्रीज करा दिय. इसके बाद पुन: श्री चतुर्वेदी ने जालसाज को फोन कर पूछा तो उसने अपना नाम अमित कुमार वर्मा व एसबीआइ मुख्य शाखा पटना का कर्मचारी बताया.

Next Article

Exit mobile version