युवती से छिनतई के मामले में एक गिरफ्तार

बोकारो : सेक्टर चार थाना पुलिस ने सिटी सेंटर में गत पांच मई को हुई छिनतई के मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने धनबाद के महुदा थाना, काशीटांड़, लोहपट्टी निवासी राज कुमार महतो (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है़ राज कुमार महतो के पास से पुलिस ने सेक्टर 12 सी, आवास संख्या 2226 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 10:15 AM
बोकारो : सेक्टर चार थाना पुलिस ने सिटी सेंटर में गत पांच मई को हुई छिनतई के मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने धनबाद के महुदा थाना, काशीटांड़, लोहपट्टी निवासी राज कुमार महतो (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है़ राज कुमार महतो के पास से पुलिस ने सेक्टर 12 सी, आवास संख्या 2226 की युवती बबीता कुमारी से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है़.

छिनतई की यह घटना सिटी सेंटर स्थित सितारा नामक दुकान के पास हुई थी़ बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर बबीता कुमारी के हाथ में मौजूद बैग छीन लिया था़ बबीता के अनुसार, बैग में 50 हजार रूपये नकद, लगभग एक लाख का जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य कागजात थे.

नकदी व मोबाइल लेकर बैग फेंक दिया : गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि वह अपने चाचा की बाइक से बोकारो आया था़ शाम के समय सिटी सेंटर घूमने के दौरान युवती से बैग छीन कर फरार हो गया था़ रास्ते में तेलमच्चो पुल के पास बैग से 50 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन निकाल कर बैग को सड़क किनारे फेंक दिया था़ घटना के कुछ दिनों बाद युवक उक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था़ उसने बैग में जेवर होने की बात से इनकार किया है.