विवाहिता ने अपने माता-पिता व बहन पर किया केस

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरो निवासी विवाहिता अनीशा परवीन की शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवाहिता ने अपनी डुमरो निवासी माता जबीन, पिता मोहम्मद हकीम, बहन नगमा सरीन, साहिल सरीन व आजाद नगर निवासी जय प्रकाश शर्मा को अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 9:56 AM

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरो निवासी विवाहिता अनीशा परवीन की शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में विवाहिता ने अपनी डुमरो निवासी माता जबीन, पिता मोहम्मद हकीम, बहन नगमा सरीन, साहिल सरीन व आजाद नगर निवासी जय प्रकाश शर्मा को अभियुक्त बनाया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनीशा के दर्ज मामले के अनुसार पति मुमताज अली दिल्ली की किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उसे दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. उसकी माता आंगनबाड़ी में काम करती है. वर्ष 2010 में अनीशा की माता ने उसे अपने साथ रहने को कहा.

सिलाई केंद्र के नाम पर लोन लेकर बना लिया मकान : माता ने कहा की वह बैंक से लोन लेकर उसके लिये सिलाई केंद्र खोलवा देगी. उसके नाम पर बैंक से 3.10 लाख रुपया लोन लिया और मकान बना लिया. बगल में अनीशा को रहने के लिए एक कमरा दिया. अनीशा की बहन व माता घर में अक्सर अनजान लोगों को लेकर आती थी. रुपये का प्रलोभन देकर अनजान लोगों को खुश करने का दबाव दिया जाता था. इनकार करने पर सभी मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. 11 जनवरी को अनीशा की माता ने उसके घर में ताला लगा दिया.

बहन की मदद से जेवरात व अन्य सामान रख कर घर से निकाल दिया. अनीशा अपने बच्चों को लेकर दूसरे के घर मे रहने लगी. यहां 14 जनवरी को उसकी माता जय प्रकाश शर्मा को लेकर आयी. समझौता करने की बात कह अनीशा को घर ले गयी. अभियुक्तों की सहमति से जय प्रकाश शर्मा ने अनीशा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. अनीशा ने विरोध कर शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने उसे बचाया.

Next Article

Exit mobile version