पत्नी व बच्चों को लाने गये युवक की ससुराल में पिटाई

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ मेंटेनेंस के पास अपनी ससुराल गये एक युवक को उसके ससुराल वालों ने जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी युवक विजय राम धनबाद का थाना सिंदरी, बीआइटी खटाल निवासी है. विजय ने घटना की प्राथमिकी स्थानीय हरला थाना में दर्ज करायी है. सेक्टर आठ मेंटेनेंस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 9:57 AM

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ मेंटेनेंस के पास अपनी ससुराल गये एक युवक को उसके ससुराल वालों ने जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी युवक विजय राम धनबाद का थाना सिंदरी, बीआइटी खटाल निवासी है.

विजय ने घटना की प्राथमिकी स्थानीय हरला थाना में दर्ज करायी है. सेक्टर आठ मेंटेनेंस के पास झोपड़ी निवासी साला अजरुन कुमार, करण कुमार, पत्नी गायत्री देवी व सास बिगला देवी को अभियुक्त बनाया है. विजय की पत्नी व बच्चे सेक्टर आठ स्थित ससुराल में रह रहे थे.

28 मार्च को विजय अपनी पत्नी व बच्चों को लेने आया. 31 मार्च को पत्नी, साला व सास ने मिल कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. घटना के दौरान अभियुक्तों ने पांच हजार रुपया नकद व घड़ी छीन लिया. अभियुक्तों ने जान मारने की धमकी देकर भाग जाने को कहा. किसी तरह जान बचा कर विजय हरला थाना पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version