21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबंदोबस्त शराब दुकानों पर लगा ताला

बोकारो: वित्तीय वर्ष 2013-14 की समाप्ति के बाद उत्पाद विभाग ने जिले के अ-बंदोबस्त शराब दुकानों की जांच कर ताला लगा दिया है. बंदोबस्ती में जिस दुकान की बोली नहीं लगायी गयी, उन्हें मंगलवार से सील कर दिया गया है. चास, बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र में चलने वाली नौ शराब दुकानें ऐसी है, जिसे किसी […]

बोकारो: वित्तीय वर्ष 2013-14 की समाप्ति के बाद उत्पाद विभाग ने जिले के अ-बंदोबस्त शराब दुकानों की जांच कर ताला लगा दिया है. बंदोबस्ती में जिस दुकान की बोली नहीं लगायी गयी, उन्हें मंगलवार से सील कर दिया गया है.

चास, बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र में चलने वाली नौ शराब दुकानें ऐसी है, जिसे किसी भी व्यवसायी ने वर्ष 2014-15 के लिए हो रही बंदोबस्ती में बोली नहीं लगायी. अ-बंदोबस्त नौ दुकानों के बंद होने से उत्पाद विभाग को एक अप्रैल से प्रति दिन लगभग एक लाख 66 हजार रुपये के राजस्व का नुकसान होगा.

इन दुकानों को किया गया सील : चास गरगा पुल के निकट सूरज जिम के सामने वाली विदेशी शराब दुकान, चास गुरुद्वारा रोड स्थित शराब दुकान, सेक्टर नौ बसंती मोड़ स्थित शराब दुकान, सेक्टर नौ महुआर रोड स्थित शराब दुकान, चीरा चास की शराब दुकान, चंदनकियारी की देशी शराब दुकान, माराफारी स्थित कर्नल मार्केट की कंपोजिट शराब दुकान, कुर्मीडीह स्थित देशी शराब दुकान व बांसगोड़ा स्थित कंपोजिट शराब दुकान शामिल है.

आचार संहिता के बाद उत्पाद विभाग ने दर्ज किया 78 केस : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर लीकर मॉनीटरिंग सेल के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों व होटलों मे औचक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 78 केस दर्ज किये गये. अवैध शराब व्यवसाय के धंधे से जुड़े 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पांच लोग फरार हैं. विभिन्न स्थानों पर की गयी छापामारी के दौरान 919 लीटर महुआ शराब, 17950 किलो जावा महुआ, 125 लीटर देशी शराब, नौ लीटर विदेशी शराब व 55 लीटर बियर जब्त किया गया. सेल के अधिकारियों ने अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर एक लाख आठ हजार 800 रुपया जुर्माना वसूला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें