बोकारो थर्मल में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, ग्रीनहंट को हराने का नारा

बोकारोः भाकपा माओवादी शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. झारखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी है. बोकारो थर्मल में ऊपरघाट, पेंक नारायणपुर थाना के कंजा किरो कर्पूरी उच्च विद्यालय के मुख्य गेट पर माओवादियों ने पोस्टर लगाया है. लाल रंग के इस कपड़े के पोस्टर में ग्रीन हंट बंद करने समेत कई तरह की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 10:51 AM

बोकारोः भाकपा माओवादी शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. झारखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी है. बोकारो थर्मल में ऊपरघाट, पेंक नारायणपुर थाना के कंजा किरो कर्पूरी उच्च विद्यालय के मुख्य गेट पर माओवादियों ने पोस्टर लगाया है.

लाल रंग के इस कपड़े के पोस्टर में ग्रीन हंट बंद करने समेत कई तरह की धमकी दी गयी है. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रख रही. माओवादियों ने शहीदी सप्ताह के दौरान कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है.

Next Article

Exit mobile version