आदेश के बाद भी इंटर में नामांकन नहीं तो करेंगे आंदोलन
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ केके मिश्रा से गुरुवार को छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला. नेतृत्व पार्थ विजय महतो, सुमन कुमार, कनक कुमार, विक्की कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिनिधि मंडल ने डॉ मिश्रा से इंटरमीडिएट व स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लेने की मांग की. साथ ही […]
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ केके मिश्रा से गुरुवार को छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला. नेतृत्व पार्थ विजय महतो, सुमन कुमार, कनक कुमार, विक्की कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिनिधि मंडल ने डॉ मिश्रा से इंटरमीडिएट व स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लेने की मांग की.
साथ ही बताया : इतिहास विभाग में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के फाॅर्म पर दूसरे विषय में नामांकन लेने की टिप्पणी की जा रही है. इससे विद्यार्थियों में आक्रोश का माहौल है. राज्य सरकार व विश्व विद्यालय की ओर से कुलपति ने इंटरमीडिएट में नामांकन लेने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन की चुप्पी विद्यार्थियों के हित में नहीं है. साथ ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लेने की तिथि समाप्त हो गयी है. ऐसे में दर्जनों छात्र नामांकन लेने से वंचित रह गये हैं.
इधर छात्र नेताओं ने कहा : कुलपति डॉ रमेश शरण द्वारा बुधवार को नामांकन लेने का निर्देश प्राचार्य को दिया है. इसके बाद भी अब तक कुछ नहीं कहा जा रहा है. न ही कॉलेज में नोटिस चिपकाया जा रहा है. इंटरमीडिएट में अविलंब नामांकन शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. डॉ मिश्रा ने छात्र प्रतिनिधि मंडल को बताया कि प्राचार्य डॉ महेंद्र मिश्र अभी अवकाश पर है. आने पर ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. उनके पास अभी तक कुलपति द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में वे असमर्थ हैं. उप प्राचार्य से मिलने वाले छात्र प्रतिनिधि मंडल में विक्रम शर्मा, संजय कुमार, अजय कुमार शर्मा, अंजली कुमारी, कुंदन कुमार, सुमन कुमार, राजीव कमार, दिनेश शर्मा, रवि कुमार, कुश कुमार, रवींद्र कुमार, सन्नी कुमार, राजेश सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.