75 हजार में 47 हजार का हुआ है छात्रवृत्ति भुगतान
डीएसइ कार्यालय से ससमय उपलब्ध नहीं हो रहा है डाटा बोकारो : विभागीय लापरवाही के कारण 22,460 बच्चों की छात्रवृत्ति में विलंब हो गया है़ इसका मुख्य कारण जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से बच्चों का बैंक एकांउट सहित अन्य डाटा ससमय कल्याण विभाग को नहीं मिलना है़ बोकारो डीसी ने छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण की […]
डीएसइ कार्यालय से ससमय उपलब्ध नहीं हो रहा है डाटा
बोकारो : विभागीय लापरवाही के कारण 22,460 बच्चों की छात्रवृत्ति में विलंब हो गया है़ इसका मुख्य कारण जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से बच्चों का बैंक एकांउट सहित अन्य डाटा ससमय कल्याण विभाग को नहीं मिलना है़ बोकारो डीसी ने छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण की समीक्षा के क्रम में ससमय छात्रवृत्ति का भुगतान बच्चों के खाता में करने का निर्देश दिया था़ लेकिन शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से डाटा नहीं मिलने के कारण अभी भी विलंब से कार्य हो रहा है़
70275 में अब तक मात्र 47815 का डाटा हुआ है प्राप्त : कल्याण विभाग के रिकार्ड के मुताबिक 70275 बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए डाटा फीड करना है़ इसमें अब तक शिक्षा विभाग ने 47,815 बच्चों का डाटा कल्याण विभाग को उपलब्ध कराया है़ इन सभी बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खाता में भेज दी गयी है़
प्रभारी कल्याण पदाधिकारी को शो-कॉज
डीसी राय महिमापत रे ने छात्रवृत्ति भुगतान में देरी होने के कारण प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी पीबीएन सिंह स्पष्टीकरण भी मांगा है़ कल्याण पदाधिकारी डाटा फीडिंग के बावजूद छात्रवृत्ति की राशि ट्रेजरी से विमुक्त करने के लिए बिल नहीं भेजा था़ इस कारण चार दिन विलंब हो गया़ जानकारी मिलने पर डीसी ने शो कॉज कर दिया़
शिक्षा विभाग से मिले डाटा के आधार पर छात्रवृत्ति भुगतान की जा रही है़ जैसे-जैसे डाटा मिल रहा है़ भुगतान हो रहा है़ जिला की स्थिति राज्य में बेहतर है़ डीएसइ कार्यालय से डाटा नहीं मिलने के कारण विलंब हो रहा है़
पीबीएन सिंह, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी