प्रभात खबर अभियान: स्वदेशी राखी बांधने का लिया संकल्प, भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांधेंगी बहनें

चास: देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए स्वदेशी सामान का उपयोग जरूरी है. इसका शुरुआत सभी बहनें रक्षाबंधन से कर सकती हैं. भाइयों की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी स्वदेशी होगी तो यह देश प्रेम का जज्बा भी जगायेगी. इसके लिए प्रभात खबर चास कार्यालय की ओर से शनिवार को चास महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 11:40 AM
चास: देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए स्वदेशी सामान का उपयोग जरूरी है. इसका शुरुआत सभी बहनें रक्षाबंधन से कर सकती हैं. भाइयों की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी स्वदेशी होगी तो यह देश प्रेम का जज्बा भी जगायेगी. इसके लिए प्रभात खबर चास कार्यालय की ओर से शनिवार को चास महिला इंटर महाविद्यालय व वास्तु विहार फेज-1 में स्वदेशी राखी बांधो अभियान चलाया गया. इस अभियान की महिलाओं व छात्राओं ने सराहना की.
छात्राओं ने लिया स्वदेशी राखी बांधने का संकल्प : अभियान सबसे पहले चास महिला इंटर महाविद्यालय में चलाया गया. अभियान का समर्थन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या मंजू कुमारी की अगुआई में दर्जनों छात्राओं ने अपने भाइयों की कलाई पर स्वदेशी राखी बांधने का संकल्प लिया. इस दौरान प्राचार्या ने कहा : रक्षा बंधन भाई-बहन के स्नेह प्रेम का प्रतीक है.
स्वदेशी राखी बांध भाइयों का बढ़ाएं मान : चीराचास स्थित वास्तु विहार फेज-1 में चले अभियान में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रगति शंकर के नेतृत्व में महिलाओं ने स्वदेशी राखी बांधने का संकल्प लिया. मौके पर श्रीमती शंकर ने कहा : स्वदेशी राखी बांध आप अपने भाइयों का मान बढ़ायें. मौके पर शारदा सिन्हा, मधु चौबे, नीतू दुबे, रूबी भूषण, छवि सिन्हा, रिंकू ठाकुर, वंदना झा, उर्वशी, कुमारी अर्चना, रंजीता राय, अंजू, सरिता आदि शामिल हुईं.

Next Article

Exit mobile version