उपायुक्त को मांग पत्र सौंपेगा वैश्य समाज

जारंगडीह: झारखंड संघर्ष वैश्य समाज की बैठक रविवार को सौंडिक समाज कार्यालय जारंगडीह में हुई. मुख्य अतिथि समाज के केंद्रीय संगठन मंत्री मोहन साव उपस्थित थे. श्री साव ने कहा कि झारखंड में वैश्य की आबादी 40 प्रतिशत से अधिक है. बावजूद वैश्य समाज को अपेक्षित किया जाता है. जबकि बिहार में 31 प्रतिशत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 10:03 AM

जारंगडीह: झारखंड संघर्ष वैश्य समाज की बैठक रविवार को सौंडिक समाज कार्यालय जारंगडीह में हुई. मुख्य अतिथि समाज के केंद्रीय संगठन मंत्री मोहन साव उपस्थित थे. श्री साव ने कहा कि झारखंड में वैश्य की आबादी 40 प्रतिशत से अधिक है. बावजूद वैश्य समाज को अपेक्षित किया जाता है. जबकि बिहार में 31 प्रतिशत में आरक्षण दिया गया है. इसको लेकर वैश्य समाज आंदोलन करेगा.

उन्होंने कहा कि समाज उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है. समाज के बच्चों को हर हाल में शिक्षा से जोड़ा जाये. सरकार से 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गयी.

इस दौरान समाज की बोकारो जिला कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर साव, उपाध्यक्ष केशव मंडल, मदन प्रसाद स्वर्णकार, महासचिव रामेश्वर कुमार मंडल, महेश कुमार मंडल, सचिव शक्ति प्रसाद मंडल, सयुक्त सचिव राजेश साव, संगठन मंत्री अशोक मंडल, कोषाध्यक्ष हरिहर मंडल के अलावा कार्यकारणी सदस्यों का चयन किया गया. मौके पर देवी मंडल, हेमलाल मंडल, हरि साव, नरेश कुमार मंडल, रामवृक्ष प्रसाद, फिकरू साव, संतोष साव, अमित कुमार मंडल, किसुन साव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version