ePaper

अयोध्या के राम मंदिर में विराजेंगे गणेश!

7 Aug, 2017 10:04 am
विज्ञापन
अयोध्या के राम मंदिर में विराजेंगे गणेश!

बोकारो: गणेश चर्तुदर्शी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 25 अगस्त को गणेश जी विराजेंगे. बोकारो में भी गणेश पूजा की धूम रहती है. सिटी सेंटर 04 में गणेश मंडली की ओर से विशेष पूजा अर्चना होती है. इस बार भी पूजा को खास बनाने की कोशिश है. पूजा को भव्य रूप देने के लिए […]

विज्ञापन
बोकारो: गणेश चर्तुदर्शी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 25 अगस्त को गणेश जी विराजेंगे. बोकारो में भी गणेश पूजा की धूम रहती है. सिटी सेंटर 04 में गणेश मंडली की ओर से विशेष पूजा अर्चना होती है. इस बार भी पूजा को खास बनाने की कोशिश है. पूजा को भव्य रूप देने के लिए अयोध्या का राम मंदिर (पूर्वानुमानित) स्वरूप पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल तैयार करने के लिए 15 सदस्यीय टीम एक माह से लगातार मेहनत कर रही है.
3500 बांस के सहारे लहरायेगा भगवा झंडा : पंडाल बनाने के लिए पुरूलिया की टीम काम कर रही है. मुख्य मिस्त्री करीम के देख-रेख में पंडाल निर्माण हो रहा है. करीम ने रविवार को बताया : निर्माण कार्य में 3500 बांस का इस्तेमाल होगा. केसरिया रंग के पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए कई तरह की नक्काशी की जायेगी. इसमें कपड़ा की फोल्डिंग से लेकर थर्माकोल का वर्क शामिल होगा. बताया : पंडाल की ऊंचाई 110 फुट, चौड़ाई 65 फुट व लंबाई 70 फुट होगी. पंडाल की चोटी पर भगवा पताका लगाया जायेगा. निर्माण में लगभग 14 हजार मीटर कपड़ा का इस्तेमाल होगा.
300 घर में विराजेंगे गणपति : गणेश मंडली का मुख्य आयोजन भले ही सिटी सेंटर में हो रहा हो, लेकिन गणपति बोकारो के 300 घर में विराजेंगे. अध्यक्ष डब्बू सिंह ने बताया : महाराष्ट्र से विशेष प्रकार की मूर्ति मंगायी गयी है, जिसे श्रद्धालुओं के बीच नो प्रोफिट- नो लॉस के सिद्धांत पर दिया जायेगा. मूर्ति की कीमत 501 व 601 रुपया रखी गयी है. मंडली का मकसद गणेश की मूर्ति के जरिये सामाजिक समरसता को बहाल करना है.
बुर्ज-ए-खलीफा उतर आयेगा बोकारो में : पूजा को भव्य रूप देने के लिए न सिर्फ पंडाल ही खास होगा, बल्कि लाइट भी अचंभित करने वाला होगी. लाइट के जरिये विश्व का सबसे बड़े भवन को बोकारो में उतारने की तैयारी है. तीन लाइट गेट भी बनाया जायेगा. मैकनिकल लाइट से देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति को दिखाया जायेगा. एलइडी लाइट के झालर से आयोजन स्थल के आस-पास के क्षेत्र को सजाया जायेगा. ब्रजेश सिंह, राधेकांत सिंह, धीरज कुमार, सुबोध कुमार गुप्ता, सुनील चरण पहाड़ी, राकेश रंजन, रोशन, राजकुमार, दिनेश, गोविंद, पारो, शंभु, संजय कुमार, संजय ठक्कर, मनोज, अजीत, राहुल समेत मंडली के सभी सदस्य कार्यक्रम की सफलता के लिए योगदान दे रहे हैं.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar