ऐतिहासिक होगा कांग्रेस का विस घेराव : ठाकुर

बोकारो. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर नौ अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. यह बात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजेश ठाकुर ने कही. वह सोमवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सेक्टर-4 स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 11:14 AM

बोकारो. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर नौ अगस्त को विधानसभा घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. यह बात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजेश ठाकुर ने कही. वह सोमवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सेक्टर-4 स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : भाजपा की रघुवर सरकार व केंद्र सरकार घोषणाओं की सरकार है़ पूरे देश में उथल-पुथल की स्थिति है़ अच्छे दिन लाने के नाम पर केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बन गयी. लेकिन सरकार ने देशवासियों से किया वादा पूरा नहीं किया़ किसान व बेरोजगार युवक रोजगार नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर रहे है़ं.

उन्होंने कहा : झारखंड में रघुवर दास की सरकार हर मोरचे पर विफल है. इसके खिलाफ आहूत विधानसभा का घेराव को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रांची जायेंगे. जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा : राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों का जीना दूभर होगा गया है.

स्थानीय नीति से लेकर सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर हजारों मूलवासियों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया गया है. बोकारो विधान सभा अध्यक्ष शाहीद रजा ने कहा : बोकारो से अधिक से अधिक संख्या में युवा कांग्रेस जन भी विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. वार्ता में विमल कृष्ण चौबे, मनोज राय, सुशील कुमार झा, रीता सिंह, लाल मोहन लायक, उमेश प्रसाद गुप्ता, निजाम अंसारी, एनपी पाठक, हसनुल्लाह अंसारी, मंजूर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version