तीन इंस्पेक्टर व 14 दारोगा का तबादला

बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को तीन इंस्पेक्टर व 14 दारोगा का तबादला किया है़ सभी पुलिस अधिकारियों को यथाशीघ्र नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है़ एसपी ने बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार राजेश कुजूर को गोमिया अंचल का इंस्पेक्टर बनाया है़ गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर अनुप बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 11:15 AM
बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को तीन इंस्पेक्टर व 14 दारोगा का तबादला किया है़ सभी पुलिस अधिकारियों को यथाशीघ्र नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है़ एसपी ने बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार राजेश कुजूर को गोमिया अंचल का इंस्पेक्टर बनाया है़ गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर अनुप बी केरकेट्टा को बेरमो अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है़ बेरमो अंचल के इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी को बोकारो थर्मल थानेदार के पद पर पोस्टिंग की गयी है.

चास मु़ थानेदार सह दारोगा लक्ष्मी कांत को नावाडीह थानेदार, नावाडीह थानेदार सह दारोगा अरविंद कुमार को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन के दारोगा आनंद कुमार झा को चास मु़ थानेदार, चंद्रपुरा थाना के दारोगा द्वारीका राम को चंदनकियारी थानेदार, चंदनकियारी थानेदार सह दारोगा प्रदीप कुमार साही को पुलिस लाइन, औद्योगिक बालीडीह ओपी प्रभारी सह दारोगा पुष्पराज ओझा को चंद्रपुरा थानेदार, कथारा ओपी के दारोगा सह थानेदार बुद्वराम सामद को बालीडीह ओपी प्रभारी, भोजुडीह ओपी के प्रभारी सह दारोगा दिलीप कुमार मल्लिक को कथारा ओपी का प्रभारी, तेनुघाट ओपी के दारोगा सह थानेदार बिनोद उरांव को भोजुडीह ओपी प्रभारी, पुलिस केंद्र के दारोगा सकलदीप सिंह को आइइएल थानेदार, आइइएल थानेदार सह दारोगा अनील उरांव को दुग्दा थानेदार, दुग्दा थानेदार सह दारोगा विनय कुमार सिंह को तेनुघाट ओपी प्रभारी, बीएस सिटी थाना के दारोगा दिनेश कुमार पासवान को अमलाबाद ओपी प्रभारी, अमलाबाद ओपी प्रभारी सह दारोगा निरंजन कुमार मिश्रा को अभियोजन कोषांग पुलिस अधीक्षक कार्यालय बोकारो का प्रभारी बनाया गया है़.

Next Article

Exit mobile version