15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स एडमिशन प्रशासन ने खाली सीटों के आंकड़े जारी किये, एम्स की 204 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग 11 को

बाेकारो: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एम्स एडमिशन प्रशासन की अोर से संस्थान के सभी कैंपस में खाली सीटों के आंकड़े जारी किये गये हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए एम्स […]

बाेकारो: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एम्स एडमिशन प्रशासन की अोर से संस्थान के सभी कैंपस में खाली सीटों के आंकड़े जारी किये गये हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए एम्स के सभी कैंपस में 204 सीटें खाली रह गयी हैं.पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे राउंड की काउंसलिंग 11 अगस्त को होगी.
इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एम्स के छह कैंपस की बची हुई सीटों में नामांकन दिया जायेगा. इसमें शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को उन्हीं नियम कायदे को पूरा करना होगा, जो पहले राउंड की कांउसलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को करना था. इन खाली सीटों के आंकड़े में एम्स दिल्ली कैंपस शामिल नहीं है. मालूम हो कि एम्स के सात कैंपस में कुल 700 सीटें हैं.
विश्वसनीयता के अभाव में खाली रह रहीं सीटें : सिद्धार्थ
एम्स जैसे संस्थान में पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद दो सौ से अधिक सीटें खाली रह जाना, सही संदेश नहीं देता है. इस संबंध में साइकोग्राफिक साेसाइटी के इंफोर्मेशन काउंसलर सिद्धार्थ शंकर बताते हैं कि ऐसा केवल विश्वसनीयता के अभाव से है.

छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी आज तक एम्स का मतलब दिल्ली ही समझते हैं. एम्स के बाकी कैंपस यह विश्वास नहीं जीत पा रहे हैं, जिस वजह से दिल्ली को छोड़ कर अन्य कैंपस में सीटें खाली रह गयी हैं. इसके अलावा यहां सीटें खाली रहे जाने की दूसरी बड़ी वजह एम्स की काउंसलिंग का नीट काउंसलिंग से पहले शुरू हो जाना. एम्स के पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद जिन विद्यार्थियों को एम्स दिल्ली नहीं मिल पाता है, तो वे नीट के माध्यम से मिलने वाले टॉप के 25 कॉलेजों की ओर रुख कर लेते हैं.

एम्स के छह कैंपस में खाली हैं सीटें
खाली सीटों के आंकड़े एम्स दिल्ली छोड़ देश के बाकी छह कैंपस के हैं. कुल 204 खाली सीटें एम्स के भुवनेश्वर,भोपाल, जोधपुर, पटना, रायपुर व ऋषिकेश में हैं. ये खाली सीटें विभिन्न कैटेगरी में अलग-अलग हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भोपाल कैंपस में सबसे ज्यादा सीटें खाली रह गयी हैं. यहां खाली सीटों की संख्या 40 हैं. वहीं भुवनेश्वर में 20 सीटें, जोधपुर में 39 सीटें, पटना में 35 सीटें, रायपुर में 33 व ऋषिकेश में 37 सीटें खाली हैं. एम्स की कुल सीटों में 29 फीसदी सीटें खाली हैं.
खाली सीटों के आंकड़े
एम्स यूआर ओबीसी एससी एसटी कुल
भोपाल 16 12 07 05 40
भुवनेश्वर 08 10 02 00 20
जोधपुर 20 11 05 03 39
पटना 10 12 05 08 35
रायपुर 16 12 03 02 33
ऋषिकेश 12 16 06 03 37

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें