कल बोकारो आयेंगी राज्यपाल, तैयारी को लेकर डीसी और एसपी ने की बैठक

बोकारो: 10 अगस्त को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बोकारो आयेंगी. उनके कार्यक्रम को लेकर डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने मंगलवार की देर शाम समाहरणालय में जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिये. प्रोटोकॉल के मुताबिक व्यवस्था करने की बात कही. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 11:49 AM
बोकारो: 10 अगस्त को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बोकारो आयेंगी. उनके कार्यक्रम को लेकर डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने मंगलवार की देर शाम समाहरणालय में जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिये. प्रोटोकॉल के मुताबिक व्यवस्था करने की बात कही. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल जरीडीह में साफ-सफाई कराने सहित अन्य निर्देश दिये. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा संबंधित निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल का दौरा करने व जांच करने को कहा. कार्यक्रम स्थल पर बल की तैनाती व स्कॉट की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गयी.
बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, ओएसडी संदीप कुमार, चास एसडीएम सतीश चंद्र, बेरमो एसडीओ, सिटी
डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
राज्यपाल का कायर्क्रम : राज्यपाल 10 अगस्त को सुबह 9:30 बजे रांची से सड़क मार्ग से बोकारो के लिए प्रस्थान करेंगी. 10:45 बजे जिला के बॉर्डर पर पहुंचेंगी. यहां प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी अगवानी की जायेगी. 11:30 बजे जरीडीह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जायेंगी. वहां लगभग आधा घंटा छात्राओं के साथ रूबरू होंगी. 12:00 बजे नया मोड़ एचएससीएल बिल्डिंग स्थित ओएनजीसी कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी. एक घंटा ओएनजीसी के कार्यक्रम में रहने के बाद लंच के लिए 1:30 बजे बोकारो परिसदन जायेंगी. विश्राम करने के बाद 3:00 बजे सड़क मार्ग से रांची के लिए प्रस्थान करेंगी.
अधिकारियों ने जरीडीह कस्तूरबा का लिया जायजा : जैनामोड़. राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीआरडीए निर्देशक संदीप कुमार, जरीडीह बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी तथा बीइइओ राकेश रंजन ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जरीडीह पहुंचे. अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया और वार्डन शशि वाला सिंह को सफाई सहित कई आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version