एसपी ने चलाया वाहन जांच अभियान

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाली छात्राओं को दी नसीहत बोकारो : एसपी वाइएस रमेश के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बीएस सिटी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोड़ पर औचक वाहन जांच अभियान चलाया़ अभियान का नेतृत्व एसपी वाइएस रमेश ने खुद किया़ वाहन जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, ट्रैफिक डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 5:48 AM

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाली छात्राओं को दी नसीहत

बोकारो : एसपी वाइएस रमेश के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बीएस सिटी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोड़ पर औचक वाहन जांच अभियान चलाया़ अभियान का नेतृत्व एसपी वाइएस रमेश ने खुद किया़ वाहन जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार, बीएस सिटी थानेदार मदन मोहन प्रसाद सिन्हा समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे़ एसपी वाइएस रमेश ने ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने वाले कम उम्र के युवक-युवती को समझाया़ एसपी ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों को नियम की जानकारी देते हुए फिलहाल न्यूनतम जुर्माना वसूल करने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया़ एसपी ने कहा इसके बाद दुबारा पकड़े जाने पर अधिकतम जुर्माना की वसूला जायेगा.
65 वाहन चालकों से 20 हजार की वसूली : अभियान के दौरान कुल 65 दुपहिया, टेंपो व कार चालक को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया़ पकड़ाये सभी वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में 20 हजार दो सौ रुपये की वसूली की गयी़ दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट नहीं पहनने व तीन सवारी के कारण रोका गया़ इसके बाद उनके सभी कागजात की जांच कर जुर्माना वसूला गया़ टेंपो चालक को क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के कारण रोक कर जुर्माना वसूला गया़ कार चालकों को सीट बेल्ट नहीं बांधने व काला शीशा लगाने के कारण रोक कर उनके कागजात की जांच करने के बाद जुर्माना वसूला गया़ एसपी के आदेश पर यह वाहन जांच अभियान सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला़

Next Article

Exit mobile version