बोकारो : सेक्टर दो बी, आवास संख्या 02-400 निवासी युवक संजीत शर्मा को कुछ युवकों ने गुरुवार की रात उसके घर से जबरन उठा लिया. युवक को विभिन्न स्थानों पर ले जाकर मारपीट करने के बाद उसके घर के पास फेंक दिया़ घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को संजीत ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है़ मामले में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी रंजय पासवान, सेक्टर दो बी, आवास संख्या 02-13 निवासी सरोज यादव व सेक्टर आठ निवासी विकास कुमार को अभियुक्त बनाया गया है़
सेक्टर दो बी : युवक को घर से उठा अधमरा कर छोड़ा
बोकारो : सेक्टर दो बी, आवास संख्या 02-400 निवासी युवक संजीत शर्मा को कुछ युवकों ने गुरुवार की रात उसके घर से जबरन उठा लिया. युवक को विभिन्न स्थानों पर ले जाकर मारपीट करने के बाद उसके घर के पास फेंक दिया़ घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को संजीत ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज […]
कैसी हुई घटना : संजीत के अनुसार, गुरुवार की रात बारह बजे अचानक सभी युवक बाइक से उसके घर आये़ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया़ अभियुक्त संजीत को लेकर सेक्टर दो बी स्थित हनुमान मंदिर के फिल्ड में ले गये़ यहां सभी ने मिलकर संजीत के साथ मारपीट की. बचने के लिए संजीत ने जब शोर मचाया, तो उक्त युवक उसे बाइक पर बैठा कर सेक्टर दो डी स्कूल के फिल्ड में ले गये़ यहां फिर से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया. रात ढाई बजे संजीत को उसके आवास के पास फेंक कर फरार हो गये़ पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement