अनदेखी: लहरियाटांड़ के लोगों ने की डीसी तथा डीजीएमएस से जांच व कार्रवाई की मांग, गोविंदपुर प्रोजेक्ट में गैस रिसाव, दहशत
बोकारो थर्मल: कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर परियोजना में पीओ कार्यालय के पीछे लहरियाटांड़ जाने वाले मार्ग के किनारे एक स्थान पर गैस निकलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है़ लहरियाटांड़ के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर जमीन के नीचे से काफी गैस निकल रही है. गैस निकासी वाले स्थान पर जमे पानी […]
बोकारो थर्मल: कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर परियोजना में पीओ कार्यालय के पीछे लहरियाटांड़ जाने वाले मार्ग के किनारे एक स्थान पर गैस निकलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है़ लहरियाटांड़ के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर जमीन के नीचे से काफी गैस निकल रही है. गैस निकासी वाले स्थान पर जमे पानी में बुलबुला उठने से वह खौलता प्रतीत हो रहा है. उक्त स्थान पर माचिस या लाइटर जलाने से आग पकड़ लेती है़.
स्थान हुआ खतरनाक : ग़्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन ने गैस निकासी वाले स्थान पर चार पेड़ों की फेंसिंग कर दी है, लेकिन स्थल काफी असुरक्षित है. ग़्रामीणों ने बोकारो डीसी तथा डीजीएमएस कोडरमा से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है़ उनका कहना है कि गैस निकासी पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो जमीन के नीचे आग लगने की आशंका है. घटना से लहरियाटांड़ की एक बड़ी आबादी प्रभावित होगी.
गैस रिसाव पर क्या कहते हैं अधिकारी
परियोजना के पीओ बी़ चौधरी ने कहा कि गैस रिसाव मामले की जानकारी परियोजना के खान प्रबंधक देंगे. खान प्रबंधक आरके पाठक का कहना था कि वे इस संबंध में कोई जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं.