10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर आपके द्वार: सिर्फ होल्डिंग टैक्स वसूल रहा नगर निगम

चास: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के निवासी शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं. इसके बावजूद निगम की ओर से यहां किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रही है. चीराचास निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में शामिल है वास्तु विहार फेज-1. लोगों ने बताया यहां लगभग 180 परिवार रहते हैं. सभी […]

चास: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के निवासी शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं. इसके बावजूद निगम की ओर से यहां किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रही है. चीराचास निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में शामिल है वास्तु विहार फेज-1. लोगों ने बताया यहां लगभग 180 परिवार रहते हैं. सभी समय पर निगम को टैक्स जमा करते हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधा भी निगम नहीं दे रहा है. फेज-1 तक पहुंचने के लिए संपर्क सड़क को निगम ने एक बार भी नहीं बनाया और न ही कभी मरम्मत की.

महिलाओं ने बताया : यहां के लगभग स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से खराब हो गये हैं. नालियों का गंदे पानी की निकासी के लिए भी व्यवस्था नहीं की गयी है. नालियों का पानी परती भूमि पर जा रहा है, जिसका विरोध जमीन मालिक करता है. बरसात में सड़क पर अत्यधिक जल जमाव के कारण लोगों को घरों से निकलना दुभर हो जाता है. गलियों की साफ-सफाई भी नहीं की जाती है. इस कारण क्षेत्र में खराब दुर्गंध के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. पूरा बरसात बीत जाने के बावजूद आज तक ब्लीचिंग पाउडर या कीट नाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है. वार्ड नंबर 03 की समस्याओं को जानने के लिए सोमवार को वास्तु विहार फेज-1 में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने आगे आकरसमस्याओं से अवगत कराया.

निगम ने नहीं किया पाइप लाइन का विस्तार

वास्तु विहार फेज-1 में गरमी के शुरुआत में ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. निगम ने इस क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया है, इस कारण गरमी शुरू होते ही पेयजल की संकट उत्पन्न हो जाती है. यहां पेयजल के लिए दो डीप बोरिंग कराये गये हैं, दोनों डीप बोरिंग से सिर्फ सप्ताह में एक दिन ही पेयजल मुहैया कराया जाता है. बिजली कटने के बाद पेयजल के लिये हाहाकार मच जाता है. लोगों ने कई बार पेयजल के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन डीप बोरिंग चलाने की मांग की. इस मांग को अनसुना कर दिया गया है.

बिजली रानी सुधरती ही नहीं

वार्ड तीन क्षेत्र में बिजली संकट ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसका खामियाजा वास्तु विहार के लोगों को भी भुगतना पड़ता है. क्षेत्र के जर्जर तारों को बदला नहीं गया है. दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं, लेकिन महीनों बीतने के बावजूद मरम्मती नहीं कराया गया है. लो-वोल्टेज के कारण निजी बोरिंग के मोटर चलते नहीं हैं.

हमें बताएं क्षेत्र की समस्या

इस वार्ड क्षेत्र में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें आयी सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. वार्ड तीन क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे तुरंत हमें सुचित करें. समस्याओं के बारे में जानकारी दें, ताकि इसका निबटारा जल्द किया जा सके. सड़क निर्माण के लिए नगर निगम को प्रस्ताव दिया गया है. बोर्ड बैठक में यहां की समस्याओं को लगातार प्रमुखता के साथ उठाया जा रहा है. स्वीकृति मिलते ही सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा.

प्रभा देवी, पार्षद वार्ड नंबर 03, चास नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें