अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली ओएनजीसी शपथ
बोकारो. मैं शपथ लेता हूं ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिडेट में अपनी सेवाओं द्वारा देश की सेवा करता रहूंगा… हर दिन, और विशेषकर ओएनजीसी दिवस पर… ओएनजीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओएनजीसी शपथ ली. मौका था 62वां ओएनजीसी दिवस का. सीबीएम कार्यालय-बोकारो में सोमवार को ओएनजीसी दिवस मनाया गया. इसमें ओएनजीसी के अधिकारी […]
बोकारो. मैं शपथ लेता हूं ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिडेट में अपनी सेवाओं द्वारा देश की सेवा करता रहूंगा… हर दिन, और विशेषकर ओएनजीसी दिवस पर… ओएनजीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओएनजीसी शपथ ली. मौका था 62वां ओएनजीसी दिवस का. सीबीएम कार्यालय-बोकारो में सोमवार को ओएनजीसी दिवस मनाया गया. इसमें ओएनजीसी के अधिकारी व कर्मियों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया. सबसे पहले प्रबंधक नवीन चंद्र पांडेय ने ओएनजीसी ध्वज का ध्वजारोहण किया. उसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ओएनजीसी शपथ दिलायी.
श्री पांडेय ने ओएनजीसी के देश के विकास में किये गये योगदान को बताया. श्री पांडेय ने वर्तमान परिवेश में ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे प्रतिस्पर्धा के लिए युवा अधिकारियों से ये आह्वान किया कि उन्हें तेल और प्राकृतिक गैस के दोहन के लिए नयी तकनीक विकसित करने में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे दोहन पर होने वाला खर्च कम किया जा सके.
श्री पांडेय ने युवा अधिकारियों को ओएनजीसी के भविष्य का कर्णधार बताया. अपेक्षा की कि वह अपना कार्य लगन से करेंगे. ओएनजीसी के लिए कार्य करते हुए जो कर्मचारी शहीद हुए उनको याद करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. विनोद कुमार चौधरी, अजय कुमार सिंह, कश्मीर सिंह रंधावा, स्वपन कुमार पॉल, मधुकर मोहन, आलोक दास के साथ ओएनजीसी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.