महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या
बोकारो: सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 624 निवासी महिला रितू देवी (31 वर्ष) ने रविवार की रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना की जानकारी महिला की दस वर्षीय पुत्री को तब मिली जब वह सुबह सोकर उठी़ सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ घटना स्थल की जांच कर […]
बोकारो: सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 624 निवासी महिला रितू देवी (31 वर्ष) ने रविवार की रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना की जानकारी महिला की दस वर्षीय पुत्री को तब मिली जब वह सुबह सोकर उठी़ सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ घटना स्थल की जांच कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया़ पुलिस के अनुसार, महिला के पति स्वर्गीय चंद्र भूषण सिंह की मौत गत वर्ष 13 अगस्त को बीमारी के कारण हो गयी थी.
पति की मौत के सदमे से महिला मानसिक रूप से बीमार हो गयी थी़ पति की मौत के ठीक एक वर्ष बाद पत्नी रितू देवी ने अपने कमरा में ओढ़नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रितू देवी का एक दस वर्षीय व एक पांच वर्षीय पुत्री है़.
दोनों बच्चियां रितू देवी के साथ ही सोयी थी. सुबह जब रितू देवी की दस वर्षीय पुत्री की नींद खुली तो उसने अपनी माता को फंदे के सहारे लटका देखकर शोर मचाया़ शोर सुनकर रितु के सास-ससुर व अन्य लोगों ने उसे फंदा से नीचे उतारा़ रितू को बीजीएच ले जाया गया़ यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया़