19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना: बरात से लौट रही ट्रेकर को ट्रेलर ने मारी सीधी टक्कर, ट्रेकर चालक की मौत, पांच जख्मी

चास: चास-चंदनकियारी रोड पर खमारबेंदी के समीप सोमवार की सुबह चार बजे बारात से लौट रहे एक ट्रेकर (बीआर 20 पी-0440) को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने आगे से सीधी टक्कर मार दी. मौके पर ही ट्रेकर चालक की मौत हो गयी और पांच बाराती जख्मी हो गये. दो घायलों की स्थिति गंभीर है. सभी […]

चास: चास-चंदनकियारी रोड पर खमारबेंदी के समीप सोमवार की सुबह चार बजे बारात से लौट रहे एक ट्रेकर (बीआर 20 पी-0440) को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने आगे से सीधी टक्कर मार दी. मौके पर ही ट्रेकर चालक की मौत हो गयी और पांच बाराती जख्मी हो गये. दो घायलों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. ट्रेलर दुर्घटना के बाद फरार हो गया. बारात चंदनकियारी प्रखंड के गांव पाथरा टोला लालपुर से धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी गयी थी. वापस लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई. ट्रेकर में सवार घायल रफिक अंसारी ने बताया : ट्रेकर में हमलोग मात्र छह लोग सवार थे.
सुबह चार बजे हमलोग मध्यम गति से गांव लालपुर जा रहे थे. इसी बीच अचानक काफी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने आगे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रेकर के चालक हुसैनडीह निवासी मुस्ताक अंसारी (23 वर्ष) स्टेयरिंग में दब गया, उसकी वहीं मौत हो गयी. आगे की सीट पर बैठे कलाम व आगरडीह निवासी अनवर बैठे थे, उन्हें भी गंभीर चोटें आयी हैं. इन्हें आइसीयू में रखा गया है. वहीं बीच की सीट पर बैठे लालपुर के रफिक अंसारी, शफिक अंसारी व एक अन्य को मामूली चोटें आयी हैं, जिन्हें डाक्टर ने इलाज के बाद शाम तक छुट्टी दे दी.

वहीं घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. स्थानीय भाजपा नेता त्रिलोचन झा ने चास मु थाना में फोन कर घटना की जानकारी दी. चास मु पुलिस, चास सीओ वंदना सेजवलकर, कांग्रेसी नेता जवाहरलाल महथा आदि पहुंचे. सीओ ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे के बाद जाम हटाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर, भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने मृतक के पिता से मिल कर घटना पर दुख व्यक्त किया. साथ ही आश्रित को जल्द सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. मंत्री ने निजी स्तर से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें