गुरु के सान्निध्य में सबका कल्याण : सुराल
बोकारो: बीएसएल एलएच में 26 अप्रैल से भक्तिमय माहौल में शुरू जय श्रीराम महायज्ञ के 9वें दिन भी एलएच सहित आसपास की महिलाएं पूजा-पाठ कर यज्ञस्थल की परिक्रमा करने में जुटी रही. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा […]
बोकारो: बीएसएल एलएच में 26 अप्रैल से भक्तिमय माहौल में शुरू जय श्रीराम महायज्ञ के 9वें दिन भी एलएच सहित आसपास की महिलाएं पूजा-पाठ कर यज्ञस्थल की परिक्रमा करने में जुटी रही.
रात्रि में प्रवचनकर्ता सुराल ने श्रद्धालुओं को रामकथा व राधा कृष्ण लीला प्रसंग सुनाये. यज्ञ स्थल पहुंच कर कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
कथा श्री सुराल ने अपनी ओजस्वी मधुर रसमयी अमृतवाणी द्वारा कथामृत रस का भावपूर्ण वर्णन किया. श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डुबकी लगाते रहे. श्री सुराल ने कहा : गुरु के सान्निध्य में सबका कल्याण होता है. बीच-बीच में प्रस्तुत भजन-कीर्तन पर श्रद्धालु झूमते रहे. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ आचार्य वैभव, आचार्य योगेश व उपानंद ब्रह्नाचारी आदि उपस्थित थे.