बीजीएच में जारी रहेगा क्लब फुट का इलाज

बोकारो: बच्चों में पायी जाने वाली क्लब फुट नामक जन्मजात समस्या के इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) व क्योर इंटरनेशनल इंडिया के बीच मार्च 2013 में हुई एमओयू की अवधि को और पांच वषों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है़ गुरुवार को बीजीएच व क्योर इंटरनेशनल इंडिया के बीच एक एमओयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 10:17 AM

बोकारो: बच्चों में पायी जाने वाली क्लब फुट नामक जन्मजात समस्या के इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) व क्योर इंटरनेशनल इंडिया के बीच मार्च 2013 में हुई एमओयू की अवधि को और पांच वषों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है़ गुरुवार को बीजीएच व क्योर इंटरनेशनल इंडिया के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया़.

इसके तहत क्योर इंटरनेशनल इंडिया बीजीएच को फुट एबडक्शन जूते उपलब्ध करायेगी. इलाजरत बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड रखेगी. इलाज में सहयोग करेगी़ इसके अलावा संस्था द्वारा बीजीएच को इलाज प्रक्रिया संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जायेगी़ इसका लाभ बोकारो व आस-पास के क्षेत्र में बीमारी से पीड़ित बच्चों को मिलेगा.

बीजीएच में 29 का इलाज
बताया गया विगत लगभग एक वर्ष से बीजीएच के अस्थि रोग विभाग में क्योर इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से इस बीमारी से पीड़ित लगभग 45 बच्चों का इलाज चल रहा था़ इनमें से 29 बच्चों का इलाज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया और शेष बच्चों का इलाज अभी जारी है़

ये थे उपस्थित
एमओयू पर बीजीएच की ओर से निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह व क्योर इंटरनेशनल इंडिया की ओर से स्टेट को-ऑर्डिनेटर आश्रय एक्का ने हस्ताक्षर किय़े बीएसएल के महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन तथा सीएसआर) वीके सिंह, बीजीएच के अस्थि रोग विभाग के प्रमुख डॉ एनडी कच्छप, संयुक्त निदेशक (मनोचिकित्सा विभाग) डॉ के एन ठाकुर, वरीय उप निदेशक (अस्थि रोग) डॉ बी शर्मा व सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) हरि मोहन झा उपस्थित थ़े.

Next Article

Exit mobile version