सेक्टर चार : आवास में चोरी करते युवक पकड़ाये

बोकारो: सेक्टर चार सर्कस मैदान झोंपड़ी में चोरी करते तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने सोमवार की रात पकड़ा़ पकड़ाये युवकों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाग झोपड़ी निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा, भरत कुमार, बबलू उर्फ गोली शामिल है़ लोगों को चकमा देकर चोरी के समान के साथ सेक्टर चार सर्कस मैदान झोपड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 10:43 AM
बोकारो: सेक्टर चार सर्कस मैदान झोंपड़ी में चोरी करते तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने सोमवार की रात पकड़ा़ पकड़ाये युवकों में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाग झोपड़ी निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा, भरत कुमार, बबलू उर्फ गोली शामिल है़ लोगों को चकमा देकर चोरी के समान के साथ सेक्टर चार सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी युवक मनीष कुमार मौके से भाग गया.

लोगों ने युवकों की पिटाई कर सेक्टर चार थाना के हवाले कर दिया़ पुलिस ने उनसे पूछताछ कर मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. मनीष की निशानदेही पर सर्कस मैदान झोंपड़ी निवासी अजय ठाकुर के आवास से चोरी गयी दो पायल, बिछिया, चांदी का लॉकेट, चांदी की दुर्गा मूर्ति आदि बरामद कर लिया़ सभी युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है़ पुलिस के अनुसार, उक्त सभी युवक शहर के विभिन्न आवास में गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम देते है़ गोलू, भरत व शिवा नामक युवक पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है़

दुंदीबाग : आवास में चोरी करते बालक पकड़ाया
दुंदीबाग माड़ीपट्टी निवासी महिला आशा देवी के आवास का ताला तोड़ कर चोरी करते हुए एक 12 वर्षीय बालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा़ उक्त बालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को बाल सुधार गृह चास भेज दिया़ आशा देवी के अनुसार वह मंगलवार की सुबह अपने आवास में ताला बंद कर सब्जी बेचने गयी थी़ इसी दौरान उक्त बालक आवास का ताला तोड़ कर घर में घुस गया और आवास से आठ हजार रुपया नकद, एक जोड़ा पायल, कानबाली आदि चुरा ली. महिला जब अपने आवास से लौटी तो उक्त बालक घर में चोरी कर रहा था़ महिला को देख कर बालक भागने लगा़ स्थानीय लोगों के सहयोग से बालक को पकड़ा गया़ पूछताछ करने पर बालक ने बताया : आवास से नकदी व अन्य समान चोरी कर वह अपने एक रिश्तेदार को दे दिया है़ दुबारा बालक आवास का पंखा चोरी करने आया था़ इसी दौरान उसे पकड़ा गया़ महिला के अनुसार, पकड़ाया बालक एक शातिर चोर है़ वह चोरी के मामले में पूर्व में भी बाल सुधार गृह भेजा गया था़

Next Article

Exit mobile version