भाकपा व विस्थापित फोर्स ने किया सामंता के अधिकारियों का घेराव

बोकारो थर्मल. भाकपा और गोविंदपुर विस्थापित फोर्स ने गुरुवार को बीटीपीएस के नये पावर प्लांट में सीएचपी का काम करने वाली एसके सामंता कंपनी के अधिकारियों का घेराव किया. आंदोलन का नेतृत्व भाकपा नेता ब्रजकिशोर सिंह, मो़ शाहजहां तथा फोर्स के मनोज महतो व सुरेंद्र महतो ने किया. इन्होंने कहा कि कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 11:23 AM
बोकारो थर्मल. भाकपा और गोविंदपुर विस्थापित फोर्स ने गुरुवार को बीटीपीएस के नये पावर प्लांट में सीएचपी का काम करने वाली एसके सामंता कंपनी के अधिकारियों का घेराव किया. आंदोलन का नेतृत्व भाकपा नेता ब्रजकिशोर सिंह, मो़ शाहजहां तथा फोर्स के मनोज महतो व सुरेंद्र महतो ने किया. इन्होंने कहा कि कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों व विस्थापितों को नियोजन की मांग को लेकर कई बार प्रबंधन से वार्ता की गयी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

कंपनी बाहर के मजदूरों को लाकर काम करा रही है़ पांच घंटे के घेराव के बाद डीवीसी प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया़ तय हुआ कि एक पखवाड़े के अंदर स्थानीय बेरोजगारों व विस्थापितों को काम पर रखा जायेगा़ इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया़.

वार्ता में प्रबंधन की ओर से डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीके सिंह, एसइ सिविल यूके नायर, संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार और आंदोलनकारियों की ओर से ब्रजकिशोर सिंह, मो़ शाहजहां, सत्यजीत राय, छेदी महतो, गणेश महतो, शशि महतो तथा सामंता कंपनी की ओर से निदेशक तापस सामंता, शांति सामंता एवं सुजल सामंता मौजूद थे़ आंदोलन में चंद्रशेखर महतो, पप्पू शर्मा, रामदेव महतो, भोला महतो, परमानंद, सत्येंद्र राम, सूरज राम, मो सज्जाद, देवानंद करमाली, गोविंद महतो, प्रकाश महतो, सुरेश राम, विजय महतो, जागेश्वर महतो आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version