आठ क्रशर सील, पत्थर व चिप्स जब्त

बोकारो थर्मल: बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने छापेमारी के दौरान आठ क्रशरों को सील कर दिया. छापेमारी में क्रशरों से कागजात, लाइसेंस, काफी मात्रा में जमा पत्थर व चिप्स जब्त किया गया है. टास्क फोर्स में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास, सहायक डीएमओ चिंतामणि महतो, खनन इंस्पेक्टर बीबी प्रमाणिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 11:23 AM
बोकारो थर्मल: बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने छापेमारी के दौरान आठ क्रशरों को सील कर दिया. छापेमारी में क्रशरों से कागजात, लाइसेंस, काफी मात्रा में जमा पत्थर व चिप्स जब्त किया गया है. टास्क फोर्स में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास, सहायक डीएमओ चिंतामणि महतो, खनन इंस्पेक्टर बीबी प्रमाणिक, बेरमो के वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव, वनरक्षी रामेश्वर हाजरा, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी धूमा किस्कू सहित पुलिस बल शामिल थे.
इनके क्रशर किये गये सील : टास्क फोर्स ने पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुड़गड्डा, बुटवरिया, कंजकिरो तथा बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अरमो में संचालित क्रशरों में छापेमारी की. अमीन अंसारी के अमीन स्टोन वर्कस, अभिषेक कुमार के अभिषेक स्टोन वर्कस, भरत लाल प्रजापति के शिवशक्ति स्टोन वर्कस, द्वारिका रजक के महामाया स्टोन वर्कस, किशोर कुमार महतो के किशोर कुमार स्टोन वर्कस, अजीज अंसारी के खुशी इंटरप्राइजेज, रतनलाल यादव के खुशबू इंटरप्राइजेज, राजकुमार यादव के जय मां छिन्नमस्तिके क्रशर को सील किया गया. क्रशरों में जमा पत्थर एवं चिप्स को जब्त कर क्रशर मालिकों के जिम्मानामा पर छोड़ दिया गया़ ज्ञात हो कि एक साल पूर्व सात जुलाई 2016 को बोकारो डीएफओ पी राजेंद्र नायडू ने छापेमारी कर कुछ क्रशरों को सील किया था. कंजकिरो पहाड़ी पर भी छापेमारी की गयी थी़.
अवैध क्रशर चलाने की सूचना पर छापा : एसडीएम
बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने इस संबंध में कहा कि दोनों थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर चलाये जाने की सूचना मिली थी. गठित टास्क फोर्स ने छापेमारी की. जिन क्रशरों के कागजात नहीं मिले उसे सील कर दिया गया है़ उन्होंने कहा कि अवैध रूप से क्रशर चलाने नहीं दिया जायेगा.
पत्थरों के लीज मामले की होगी जांच : डीएमओ
डीएमओ गोपाल कुमार दास ने कहा कि सील किये गये सभी आठों क्रशरों के पास दांतू एवं चंदनकियारी के पत्थरों का लीज है, जो जांच का विषय है़ उन्होंने कहा कि 80 किलोमीटर दूर से क्रशर मालिक पत्थर ला रहे हैं या नहीं इसकी जांच की जाएगी. इसके बाद चंदनकियारी के पत्थर लीजधारी पर कार्रवाई की जाएगी़ डीएमओ ने कहा कि सभी क्रशरों में वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थरों को खपाया जा रहा है़.
बंगला ईंट भट्टा संचालकों पर भी होगी कार्रवाई
बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन ने कहा कि क्रशरों के अलावा क्षेत्र में चल रहे बंगला ईंट भट्टों के संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी़ सहायक डीएमओ चिंतामणि महतो ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि कहीं भी बंगला ईंट भट्टा का संचालन नहीं करने दिया जाये क्योंकि इससे प्रदूषण होता है. कोयला की चोरी की जाती है़

Next Article

Exit mobile version